Last Updated:January 24, 2025, 12:08 IST
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर उनके घर में चोरी के इरादे से घुसे एक शख्स ने चाकू से हमला कर दिया था, जिसके बाद एक रिक्शा चालक एक्टर को अस्पताल लेकर पहुंचा था. उसे सैफ ने कितने रुपये का ईनाम दिया. इसको खुलास...और पढ़ें
नई दिल्ली. सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाला ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा सुर्खियों में हैं. घटना के बाद जैसे उन्होंने सैफ की मदद की, फिल्म इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक उनकी खूब सराहना हो रही है. मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह से सैफ अली खान ने मुलाकात भी की. एक्टर ने उन्हें कठिन परिस्थिती में अस्पताल पहुंचाने के लिए शुक्रिया किया. भजन सिंह राणा ने धन्यवाद के साथ उन्हें वित्तीय सहायता की भी पेशकश की. एक लाख या 50 हजार एक्टर ने ऑटो ड्राइवर की कितनी मदद की. इस बात की भी उन्होंने जिक्र किया.
भजन सिंह राणा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में इस बात का खुलासा किया. कयास लगाए जा रहे हैं कि भजन सिंह राणा को 50 हजार से एक लाख रुपये तक का इनाम राशि सैफ अली खान ने की होगी. ये सवाल जब राणा से हुआ तो उन्होंने इसका दो टूक जवाब दिया.
मुलाकात हुई क्या बात हुई
रिक्शा चालक ने सैफ से मुलाकात को याद किया. ‘मैं अस्पताल में उनसे (सैफ से) मिला. उन्होंने अस्पताल पहुंचाने में मदद करने के लिए मुझे धन्यवाद देने के लिए बुलाया था. उन्होंने मेरी तारीफ की. मुझे उनसे और उनके परिवार से आशीर्वाद मिला.’ राणा ने आगे कहा, ‘उन्होंने मुझे अपनी मां से मिलवाया और मैंने उनके पैर छुए. उन्होंने मुझे जो भी सही लगा, रुपये दिए और कहा कि जब भी मुझे मदद की जरूरत होगी, वह हाजिर रहेंगे.
50 हजार या 1 लाख रुपये, कितना मिला ईनाम
कितने इनाम मिला? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे (सैफ से) वादा किया है. मैं अपने वादे का पक्का हूं. इसलिए मैं ये नहीं बता सकता. लोग बारे में कई अटकलें लगा रहे हैं, उन्हें लगाने दीजिए.’ भजन सिंह राणा ने आगे कहा, ‘लोगों को कहने दीजिए कि उन्होंने (सैफ) मुझे 50 हजार या 1 लाख रुपये दिए, लेकिन मैं इस रकम का खुलासा नहीं करना चाहूंगा. उन्होंने मुझसे यह जानकारी साझा न करने की गुजारिश की है और मैं उनसे वादा किया है. मैं अपना वादा निभाऊंगा, जो भी हो, यह उनके और मेरे बीच की बात है.’
‘आज हर कोई मुझे मेरे नाम से जानने लगा’
उस दिन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए काम करने का एक सामान्य दिन था. मैं अक्सर रात में ऑटो चलाता हूं. मैं इस पेशे में 15 साल से हूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई सेलिब्रिटी मेरे ऑटो में सफर करे. लेकिन, सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने के बाद, मेरी जिंदगी बदल गई है. आज, लगभग हर कोई मुझे मेरे नाम और चेहरे से जानता है. उन्होंने बताया कि ऑटो-रिक्शा में अस्पताल ले जाने की खबर के बाद उन्हें मीडिया, दोस्तों और रिश्तेदारों के कई फोन आए.
पहले सामाजिक कार्यकर्ता से 11 हजार, फिर मीका सिंह ने उठाई 11 लाख की आवाज
इसी के साथ रिक्शा ड्राइवर ने भी बताया कि एक सामाजिक कार्यकर्ता फैजान अंसारी ने उन्हें अलग से 11,000 रुपये दिए थे.मीका सिंह ने उनके इस कदम का सराहना की थी और कहा था कि उन्हें 11 लाख का ईनाम मिलना चाहिए. उन्होंने ऑटो ड्राइवर को 1 लाख रुपये का ईनाम देने का वादा किया है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 12:08 IST
100000 या 50 हजार, कितने मिले रुपए?सैफ को अस्पताल पहुंचाकर मालामाल हुए ड्राइवर