Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 24, 2025, 12:08 IST
Rotary Machine Specification: कृषि के क्षेत्र में आधुनिक मशीनों का चलन लगातार बढ़ रहा है. कई ऐसे मशीन आ गए हैं, जो घंटों का मिनटों का कर देती है. इसी प्रकार का रोटरी वीडर मशीन भी करता है. यह मशीन खरपतवार नियंत्र...और पढ़ें
वीडर मशीन की तस्वीर
जहानाबाद. हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है. यहां की बड़ी आबादी कृषि कार्यों पर निर्भर है. जीविकोपार्जन के हिसाब से देखा जाए तो यहां आजीविका का मुख्य साधन खेती-बाड़ी है. समय के साथ कृषि क्षेत्र भी आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. खेती में नित्य ही नए प्रयोग होते जा रहे हैं. खेती-बाड़ी को आसान बनाने के लिए कई मशीनों भी इस्तेमाल किया जा रहे हैं, ताकि हमारे देश में भी उन्नत खेती हो सके.
साथ ही किसानों की आमदनी भी बढ़ सके. आज मशीनीकरण के क्षेत्र में ऐसे कई मशीन आ चुके हैं, जिससे किसान आसानी से खेती कर पा रहे हैं. आज हम कुछ इसी तरह के मशीन के बारे में आपको बताएंगे, जो खेतों से खरपतवार हटाने में मदद करती है.
खरपतवार हटाने में कारगर है वीडर मशीन
गंधार में कार्यरत कृषि यंत्र एक्सपर्ट ई. जितेंद्र कुमार ने लाेकल 18 को बताया कि आधुनिक समय में मशीन खेती के लिए वरदान की तरह काम कर रहा है. आज ऐसे कई सारे मशीन आ चुके हैं, जिससे ना केवल खेती आसान हुआ है, बल्कि किसानों का खर्च भी बचाने लगा है. यूं कहें तो आमदनी भी बढ़ी है. उन्हीं मशीन में से एक है रोटरी वीडर. यह दिखने में तो काफी छोटा लगता है, लेकिन काम बड़ा सा करता है. इस मशीन का उपयोग कतार में लगी सब्जी की फसल हो या फिर फूलों की खेती अगर कोई किसान कर रहे हैं, इसमें जब कतारों के बीच में जब खरपतवार हो जाता है, उस दौरान यह मशीन उसे हटाने में काफी कारगर साबित होता है.
पेट्रोल से चलती है यह मशीन
कृषि यंत्र एक्सपर्ट के मुताबिक, यह काफी कम समय में खरपतवार को खेतों से हटा देता है. साथ ही खेतों की मिट्टी की गहराई भी बढ़ा देता है. इस मशीन में 5 एचपी का इंजन लगा हुआ होता है. यह गाड़ी पेट्रोल से चलती है. 1 घंटे में सिर्फ 800 एमएल ही तेल की खपत इस मशीन से काम करने पर होता है. यह मशीन 80 सेंटीमीटर की चौड़ाई में खरपतवार हटाने का काम करता है. इस मशीन का इस्तेमाल कर एक दिन में किसान आसानी से डेढ़ से 2 एकड़ फसल से खरपतवार को नियंत्रित करने का काम कर सकते हैं. एक कट्ठे के निकाई-गुड़ाई में 6 से 8 मजदूरों की आवश्यकता पड़ती है.
60 हजार है वीडर मशीन की कीमत
एक्सपर्ट ने बताया कि 1 एकड़ की फसल में खरपतवार नियंत्रण करने में 40 से 42 मजदूरों की जरूरत पड़ सकती है. हालांकि, इस मशीन से यदि यही काम करवाया जाए तो 1 दिन के अंदर आसानी से दो एकड़ तक खरपतवार नियंत्रण का काम कर सकता है. एक से डेढ़ लीटर पेट्रोल से आप आसानी से डेढ़ से 2 एकड़ तक की खेती को मशीन के द्वारा खरपतवार हटाने का काम कर सकते हैं. इस मशीन की कीमत करीब 60 हजार रुपए है. इस मशीन की खरीद पर बिहार सरकार की ओर से सब्सिडी भी किसानों को दी जाती है. इसके कृषि विभाग के अधिकारिक पोर्टल पर अप्लाई करना पड़ता है.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
January 24, 2025, 12:07 IST
किसानों के लिए बेहद काम का है यह मशीन, 40 मजदूरों का अकेला करता है काम