Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 12:07 IST
Burhanpur News : बुरहानपुर में आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती के लिए ₹10,000 की रिश्वत मांगने वाले सहायक लिपिक सुभाष काकडे को दोषी पाए जाने पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने जांच के बाद कार्रवाई की. कार्रवाई में कुछ ऐसा किया...और पढ़ें
जानकारी देते कलेक्टर भव्या मित्तल
बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 कार्यालय महिला बाल विकास परियोजना में पदस्थ सुभाष काकडे ने आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती के लिए ₹10,000 की रिश्वत मांगी थी. रिश्वत की शिकायत जनसुनवाई में हुई जिसके बाद कलेक्टर भव्या मित्तल ने जांच समिति का गठन किया. जांच में लिपिक के दोषी पाए जाने पर उसको लिपिक से चपरासी बना दिया है. कलेक्टर भव्या मित्तल का कहना है कि कोई भी अधिकारी इस तरह से घूसखोरी करते हैं तो हम उस पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. अभी फिलहाल में उसे कार्यालय परियोजना अधिकारी नेपानगर के रिक्त परियोजना के पद पर पदस्थ कर दिया है.
कलेक्टर ने दी जानकारी
लोकल 18 की टीम में जब कलेक्टर भव्या मित्तल से बात की तो उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती के लिए लिपिक ने ₹10,000 की रिश्वत मांगी थी. जनसुनवाई में शिकायत आई जिसको लेकर हमने टीम का गठन किया. टीम ने गठन करने के बाद जांच शुरू की. जांच में रिश्वत पाना सही पाया गया. इसलिए लिपिक पर कार्रवाई की गई है और उन्हें चपरासी बना दिया है. आगे यदि कोई भी अफसर ऐसे घूसखोरी करते हैं तो उन पर भी कार्रवाई करेंगे.
घूसखोरी करने वाले अफसर को है चेतावनी
कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए घूसखोरी करने वाले अफसरों को चेतावनी दे डाली है. यदि कोई भी लोग इस तरह से घूसखोरी करते हैं तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जैसे ही लोग शिकायत करते हैं उसके बाद जांच टीम भी गठित की जाएगी. उसके माध्यम से यह कार्यवाही होगी
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 12:07 IST
₹10,000 में खोई इज्जत और पद! लिपिक पर कलेक्टर का गजब का एक्शन... जानें मामला