Chartered Accountant : चार्टर्ड अकाउंटेंट या सीए बनने को अच्छे करियर और शानदार कमाई की गारंटी माना जाता है. अगर आप की रुचि मैथमेटिक्स, अकाउंट, कॉमर्स और लॉ जैसे सब्जेक्ट में है और सीए बनने का सपना है, तो हम आपको बताने वाले हैं कि सीए कैसे बना जा सकता है.
सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस कोर्स की डिजाइनिंग तीन तरह के अलग-अलग तरह के स्टेप और कुछ ट्रेनिंग के साथ की गई है. जैसे कि सीए फाउंडेशन, सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल. सीए फाइनल से पहले और इंटरमीडिएट के बाद इस कोर्स में कुछ इंटीग्रेटेड और आईटी व सॉफ्ट स्किल के प्रोग्राम, रेजिडेंशियल प्रोग्राम के कोर्स भी रखे गए हैं. साथ ही तीन साल की प्रैक्टिल ट्रेनिंग अनिवार्य है.
स्टेप-1 : सीए फाउंडेशन कोर्स
सबसे पहले सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए 10वीं के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) में नामांकन कराना होता है. यह नामांकन ऑनलाइन और इंस्टीट्यूट में जाकर भी कराया जा सकता है. इंस्टीट्यूट के पांच रीजनल सेंटर हैं- ईस्टर्न, वेस्टर्न, नॉर्दर्न, साउदर्न और सेंट्रल. सीए फाउंडेशन कोर्स लगभग चार महीने का होता है. लेकिन सीए फाउंडेशन की परीक्षा देने की पात्रता 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के बाद हासिल होती है.
स्टेप-2 : सीए इंटरमीडिट
सीए इंटरमीडिएट इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन के दो तरीके हैं. पहला सीए फाउंडेशन परीक्षा पास करके और दूसरा डायरेक्ट. दूसरे तरीके में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुशन करना होता है. ग्रेजुएशन में कम से कम 55 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. अगर नॉन कॉमर्स बैकग्राउंड है तो ग्रेजुएशन में 60 फीसदी मार्क्स जरूरी होते हैं. लेकिन सीए इंटरमीडिएट परीक्षा की पात्रता के लिए परीक्षा के महीने के पहले दिन तक 9 महीने का स्टडी कोर्स पूरा करना होगा.
स्टेप-3 : सीए फाइनल
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने आखिरी और सबसे बड़ी चुनौती सीए फाइनल कोर्स है. सीए फाइनल के लिए आपको 2.5 साल का आर्टिकलशिप पूरा करना होगा और सीए इंटरमीडिएट कोर्स के दोनों ग्रुप पास करने होंगे.
CA फाइनल सिलेबस में छह विषयों के दो सेट हैं. स्टूडेंट्स को ग्रुप I और II से तीन-तीन पेपर पास करने होंगे. CA फाइनल परीक्षाओं के लिए, कुल मिलाकर 50% और प्रत्येक विषय में 40% अंक के साथ पास होना आवश्यक है.
सीए कोर्स की फीस
फाउंडेशन कोर्स- 9,000 रुपये फाउंडेशन रजिस्ट्रेशन फीस और 1500 रुपये परीक्षा फीस
सीए इंटरमीडिएट- रजिस्ट्रेशन फीस 18000 रुपये
सीए फाइनल- रजिस्ट्रेशन फीस 22000 रुपये
सीए कोर्स कितने साल का होता है
सीए कोर्स में फाउंडेशन कोर्स करीब 4 महीने का होता है. सीए इंटरमीडिएट आमतौर पर नौ महीने और सीए फाइनल 2.5 साल का होता है. यह कोर्स अवधि सीए फाइनल की तैयारी और वित्तीय ज्ञान को विस्तार से समझने के लिए होती है.
चार्टर्ड अकाउंटेंट की सैलरी
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद औसत सैलरी 10 से 12 लाख रुपये सालाना है. यह अनुभव और स्किल के अनुसार 20 से 22 लाख रुपये सालाना तक भी हो सकती है.
Tags: Education news, Job and career
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 14:36 IST