Agency:News18Hindi
Last Updated:February 04, 2025, 16:07 IST
Iran Syria: ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर ने सीरिया को धमकी दी है. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा कि हालात हमेशा ऐसे ही नहीं रहेंगे. ईरान ने मिसाइल क्षमताओं पर जोर देते हुए दुश्मनों को चेतावनी दी.
हाइलाइट्स
- ईरान ने सीरिया को दी धमकी, कहा हालात हमेशा ऐसे नहीं रहेंगे
- ईरान ने मिसाइल क्षमताओं पर जोर देते हुए दुश्मनों को चेताया
- सीरिया के सऊदी और तुर्की के करीब जाने से ईरान नाराज
तेहरान: सीरिया में बशर अल-असद को विद्रोहियों ने सत्ता से हटा दिया, जिस कारण ईरान का वर्चस्व भी मिडिल ईस्ट में कम हुआ. ईरान के अधिकारियों ने अब सीरिया को लेकर बेहद आक्रामक बयान दिया है. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर ने सोमवार को कहा कि ईरान के ‘दुश्मनों’ को सीरिया में भले ही कामयाबी मिल गई हो. लेकिन स्थिति हमेशा ऐसी ही नहीं बनी रहेगी. ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक IRGC के चीफ होसैन सलामी ने कहा, ‘ईरान के दुश्मनों ने भले ही अपने लक्ष्य को पा लिया है, लेकिन स्थिति हमेशा ऐसी नहीं रहेगी.’ उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीरियाई राष्ट्रपति सऊदी और तुर्की की यात्रा पर गए.
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे मिसाइल क्षेत्र के किसी भी दुश्मन पर हमला कर सकते हैं और दुश्मन की एंटी-मिसाइल सिस्टम उन्हें नहीं पकड़ सकेगा.’ ईरान सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद का प्रमुख सहयोगी रहा है. 13 साल के युद्ध के बाद दिसंबर में विपक्षी ताकतों ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया. अल-असद की सत्ता का जाना ईरान के लिए एक बड़ा झटका था. 2011 में सीरिया का गृहयुद्ध शुरू होने के बाद से ईरान ने असद को सत्ता में बनाए रखने के लिए अरबों डॉलर का खर्च किया है. इसके अलावा सैन्य सहायता भी दी.
होसैन सलामी. (AP)
ईरान ने पहले भी दी धमकी
असद के सत्ता से हटने के बाद से वरिष्ठ ईरानी अधिकारी बार-बार सीरिया के खिलाफ आक्रामक बयान देते रहे हैं. असद की सत्ता जाने के दो सप्ताह बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामनेई ने भविष्यवाणी की थी कि ‘एक मजबूत और सम्माननीय समूह’ सीरिया में उभरेगा. इसे इस संकेत के रूप में देखा गया कि ईरान सीरिया में एक नया प्रॉक्सी फोर्स स्थापित करने का प्लान बना रहा है. ईरान की बयानबाजी की आलोचना अरब लीग ने की है. अरब लीग ने कहा कि यह सीरियाई जनता के बीच फूट डालने की कोशिश है.
ईरान को चिढ़ा रहा सीरिया
सीरिया में अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल शरा ईरान को छोड़कर सऊदी अरब के करीब जा रहे हैं. बशर अल-असद का शासन जाने के बाद सीरिया में सबसे पहली यात्रा कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने की. वहीं अहमद अल शरा सबसे पहली विदेश यात्रा के मौके पर सऊदी अरब पहुंचे. उन्हें लेने के लिए सऊदी अरब ने विमान भेजा था. वहीं अब वह तुर्की गए हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात की.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 04, 2025, 16:06 IST