छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां नक्सलियों के साथ हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि भेज्जी पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में एक जंगल में सुबह गोलीबारी शुरू हुई। ये मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। बता दें कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जाएगा।
खबर अपडेट की जा रही है...