सुरंग का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, उमर अब्दुल्ला से कहा- सोनमर्ग यात्रा का बेसब्री से इंतजार

6 days ago 1

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 जनवरी (सोमवार) को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) का दौरे करेंगे. वे सुबह करीब 11:45 बजे सोनमर्ग (Sonamarg) सुरंग का दौरा करेंगे और इसके बाद उसका उद्घाटन करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि मैं सुरंग (Tunnel) के उद्घाटन के लिए सोनमर्ग की अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. पीएम मोदी ने यह बात एक्स पर जम्मू-कश्मीर की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखी है. सुरंग के उद्घाटन के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग की अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं." उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की एक पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए यह बात लिखी.

उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सुंरग का दौरा किया. उन्होंने तस्वीरों के साथ अपनी पोस्ट में लिखा- ''सोमवार को प्रधानमंत्री जी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज सोनमर्ग का दौरा किया. जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन से सोनमर्ग पूरे साल पर्यटकों के लिए खुला रहेगा, सोनमर्ग अब एक बेहतरीन स्की रिसॉर्ट के रूप में विकसित होगा. स्थानीय लोगों को सर्दियों में बाहर नहीं जाना पड़ेगा और श्रीनगर से कारगिल/लेह तक की यात्रा का समय भी कम हो जाएगा.''

I americium eagerly awaiting my sojourn to Sonmarg, Jammu and Kashmir for the passageway inauguration. You rightly constituent retired the benefits for tourism and the section economy.

Also, loved the aerial pictures and videos! https://t.co/JCBT8Ei175

— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2025

इस पर पीएम मोदी ने लिखा- ''मैं सुरंग के उद्घाटन के लिए जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग की अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. आपने पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए इसके लाभों की सही बात कही है. साथ ही, हवाई तस्वीरें और वीडियो भी बहुत पसंद आए!''

पूरी परियोजना की लागत 2,700 करोड़ रुपये

जम्मू कश्मीर में इस 12 किलोमीटर लंबी सुरंग सहित पूरी परियोजना पर 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है. इसमें सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और संपर्क की सड़कें शामिल हैं. समुद्र तल से 8,650 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह सुरंग लेह जाने के लिए श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच सभी मौसमों में यातायात सुगम करेगी.

इस सुरंग से लैंडस्लाइड और हिमस्खलन वाले मार्गों को बायपास करते हुए लद्दाख क्षेत्र तक सुरक्षित और निर्बाध यातायात सुनिश्चित हो सकेगा. इसके अलावा, यह पर्यटन को बढ़ावा देगी और सोनमर्ग को पूरे साल का गंतव्य बनाने में मददगार होगी.

पर्यटक पूरे साल जा सकेंगे सोनमर्ग 

यह सुरंग गगनगीर से सोनमर्ग तक रोड को बाईपास करेगी, जिससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों को पूरे साल हिल स्टेशन पर आने-जाने की सुविधा मिलेगी. गगनगीर-सोनमर्ग खंड भारी बर्फबारी और हिमस्खलन के कारण बंद हो जाता है. जेड-मोड़ सुरंग जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग के बीच 6.5 किलोमीटर लंबी 2-लेन वाली सड़क सुरंग है.

पहले जो रोड उपयोग में थी, वह हिमस्खलन से प्रभावित थी और अक्सर कई महीनों तक बंद हो जाती थी. लेकिन जेड-मोड़ सुरंग सोनमर्ग पर्यटन नगर को सभी मौसमों में जोड़े रखेगी। इस 6.5 किलोमीटर लंबी सुरंग को पार करने में केवल 15 मिनट लगते हैं, जबकि पहाड़ियों पर ऊपर-नीचे टेढ़े-मेढ़े रास्ते से यात्रा करने में घंटों लगते थे. यह उन 31 सड़क सुरंगों में से एक है, जिनमें से 20 जम्मू और कश्मीर में और 11 लद्दाख में हैं.

पिछले साल हुआ था आतंकी हमला

इस सुरंग का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था. 20 अक्टूबर 2024 को सुरंग के कर्मचारियों पर आतंकी हमला हुआ था. उस हमले में जेड-मोड़ सुरंग का निर्माण कर रही इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के छह गैर-स्थानीय श्रमिकों सहित सात नागरिक मारे गए थे. हमले में एक स्थानीय डॉक्टर की भी मौत हो गई थी.

टनल बनने से स्थानीय लोग खुश

टनल के उद्घाटन को लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि इस टनल के शुरू होने से कश्मीर के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. स्थानीय निवासी मंजूर अहमद ने बताया कि इस टनल की बहुत अहमियत है. इसके शुरू होने से सोनमर्ग और लद्दाख के बीच का रोड अब पूरे साल खुला रहेगा. लद्दाख की काफी अहमियत है, क्योंकि यह बॉर्डर वाला इलाका है. पहले यहां हवाई सेवा के जरिए सामान लाया जाता था, लेकिन टनल के खुलने से सामान को सड़क मार्ग के जरिए भेजा जा सकेगा.

उन्होंने आगे कहा, "सोनमर्ग एक टूरिस्ट इलाका है, यहां आपदा और बर्फबारी की वजह से सड़क मार्ग को बंद कर दिया जाता था. मगर अब टनल के बनने से न केवल आर्थिक बल्कि पर्यटन के तौर पर भी लाभ मिलेगा. हम सभी इसके बनने से खुश हैं और सरकार का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने यहां की जनता के बारे में सोचा."

उन्होंने आभार जताते हुए कहा, "पीएम मोदी इस टनल का 13 जनवरी को उद्घाटन करेंगे और मैं, नितिन गडकरी का आभार जताता हूं, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए काफी कदम उठाए. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में यहां ऐसे अन्य प्रोजेक्ट भी देखने को मिलेंगे."

पीएम नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे में उन निर्माण श्रमिकों से भी मिलेंगे, जिन्होंने सबसे कठिन परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक सुरंग का निर्माण पूरा किया है.

(इनपुट एजेंसियों से)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article