Last Updated:January 26, 2025, 11:24 IST
Bangalore News Today: बेंगलुरु की महिला टीचर ऑनलाइन कोचिंग देती हैं. उनके साथ एक व्यक्ति ने सेना का अधिकारी बनकर ठगी की. महिला से कहा गया कि उनके बैंक में पैसा सेना के अकाउंट से ट्रांसफर किया जा रहा है. 24 साल...और पढ़ें
नई दिल्ली. नाम जब भारतीय सेना का आता है तो हम सभी का सिर फक्र से ऊंचा हो जाता है. सेना बॉर्डर पर दुश्मनों से हमारी रक्षा करती है. देश के बाहरी खतरे ही नहीं बल्कि कई मौकों पर अंदरुनी मुसीबत से भी सुरक्षा बलों ने हमारी मदद की. कर्नाटक में एक ऐसा मामला सामने आया जहां सेना का अफसर बनकर एक महिला ट्यूटर को जमकर ठगा गया. एक बार नहीं बल्कि आठ बार महिला के साथ ठगी कर रुपये ट्रांसफर करवाए गए. महिला बार-बार डरी सहमी अपना पल्ला छुड़ाने के लिए यह रकम ट्रांसफर करती रही.
हमने सोशल मीडिया और डेटिंग ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं तो देखी और सुनी होंगी लेकिन यह अपनी तरह का पहला मामला है जब ऑनलाइन ट्यूटर को ही ठगी का शिकार बनाया गया. ऑनलाइन ट्यूशन देने वाली 24 वर्षीय महिला बायोइनफॉरमैटिक्स में पीजी कर रही हैं. साथ ही वो पैसे कमाने के लिए ऑलनाइन क्लासें लेती हैं. बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, महिला को 19 जनवरी की शाम 6 बजे के आसपास एक कॉल आया.
सेना के अकाउंट से पेमेंट का झांसा
रणदीप सिंह नाम के शख्स ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताया और कहा कि वो ऑनलाइन क्लास के लिए 12 हजार रुपये भारतीय सेना के बैंक अकाउंट से आपके अकाउंट में भेज रहा है. महिला को शुरुआत में भारतीय सेना के अकाउंट से पेमेंट की बात कुछ समझ नहीं पाई. कुछ समय बाद शख्स ने कहा कि रुपये ट्रांसफर हो गए हैं लेकिन महिला के बैंक अकाउंट में यह रकम क्रेडिट नहीं हुई थी.
ऐसे बनाया ठगी का शिकार
इसके बाद यह शख्स महिला को डराने धमकाने लगा. कहा गया कि यह रकम भारतीय सेना की है. आप भारतीय सेना के साथ इस तरह का फ्रॉड नहीं कर सकती हैं. आपको यह रकम लौटानी ही होगी. अन्यथा क्रिमिनल केस का सामना करना होगा. महिला को पुलिस में शिकायत करने की बात कहकर धमकाया गया. महिला काफी ज्यादा डर गई. उसने बिना वजह ही इस शख्स द्वारा बताए अकाउंट में 12 हजार रुपये जमा करा दिए. यह शख्स यहीं नहीं रुका. रुपये नहीं मिलने के बाद कहकर बार-बार महिला को मेंटल टॉर्चर किया गया. जिसके कारण उसने आठ बार ट्रांजेक्शन कर दी. इस तरह उसने कुल 8 बार में 96 हजार रुपये युवक को दे दिए. बाद में महिला ने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया.
First Published :
January 26, 2025, 11:20 IST