Last Updated:February 03, 2025, 10:07 IST
Indian Railways- पीलीभीत और पूरनपुर स्टेशन में ट्रेन पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ. ढोल नगाड़े जमकर बजे. इस ट्रेन के इंजन को दूल्हे की कार जैसा सजाया गया. स्टेशनों पर मौजूद यात्री यह जानने को ब...और पढ़ें
गोरखपुर. गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस के लोको पायलट का पीलीभीत और पूरनपुर पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ. दोनों स्टेशनों पर ढोल नगाड़े जमकर बजे. इस ट्रेन के इंजन को दूल्हे की कार जैसा सजाया गया. स्टेशनों पर मौजूद यात्री यह जानने को बेताब थे कि आखिर वजह क्या है. इस ट्रेन में कोई नेता या वीआईपी मौजूद नहीं था. वजह जानकर यहां से सफर करने वाले यात्रियों ने कहा कि बहुत अच्छा हुआ.
ट्रेन नंबर 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ी का पीलीभीत (वाया पूरनपुर) तक मार्ग विस्तार का शुभारम्भ पीलीभीत एवं पूरनपुर रेलवे स्टेशनों पर आयोजित समारोह में हरी झंडी दिखाकर किया. इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि यहां की बहुप्रतीक्षित मांग को केंद्र सरकार ने पूरा कर दिया. पीलीभीत रेलवे स्टेशन को पुनर्विकसित कर आधुनिक स्टेशन बनाया जा रहा है. यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, पार्किंग, फुट ओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीलीभीत से मैलानी के मध्य तीन जोड़ी तथा पीलीभीत से लखनऊ के लिए एक जोड़ी ट्रेन पहले ही शुरू की गयी हैं. पीलीभीत से गोरखपुर के मध्य एक जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ी शुरू होने से स्थानीय जनता को गोरखपुर की तरफ यात्रा करने में और ज्यादा सुविधा होगी.
लंबे समय से थी डिमांड
इज्जतनगर की डीआरएम वीणा सिन्हा ने कहा कि इस रेल डिवीजन पर ट्रेनों के एक्सटेंशन होने से पीलीभीत एवं पूरनपुर के यात्रियों को बहुप्रतीक्षित लम्बी दूरी की महत्वपूर्ण शहरों के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी. पीलीभीत की कनेक्टिविटी सीधे मैलानी, लखीमपुर, सीतापुर होते हुये लखनऊ तथा गोंडा एवं गोरखपुर से हो जायेगी. इससे पीलीभीत-पूरनपुर सेक्शन के व्यावसायियों को क्षेत्रीय उत्पाद को पूर्वांचल के क्षेत्रों में भेजने के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिलेगी. साथ ही प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं दुधवा नेशनल पार्क, लखीमपुर जाने के लिए पर्यटकों का सफर सुविधाजनक हो सकेगा.
Location :
Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 10:07 IST
स्टेशन पहुंचने पर लोको पायलट का स्वागत, दूल्हे की कार जैसा इंजन को सजाया