Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 21, 2025, 14:02 IST
Bihar Police Vani Program: बिहार पुलिस भी अब सोशल मीडिया फ्रेंडली हो गई है. बिहार पुलिस ने एक खास प्रोग्राम की शुरूआत की है, जिसे बिहार पुलिस वाणी नाम दिया गया है. इसके तहत न्यूज चैनल के प्रोग्राम की तरह क्राइम...और पढ़ें
बिहार पुलिसवाणी से देती है क्राइम अपडेट
पटना. बदलते समय के साथ अब बिहार पुलिस भी बदल रही है. ग्राउंड के साथ-साथ राज्य के युवाओं की तरह अब बिहार पुलिस भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है. अलग-अलग तरीकों से लोगों को जागरूक करने का काम करती है. अब बिहार पुलिस ने न्यूज चैनल की तरह अपना खास प्रोग्राम भी शुरू कर दिया है. जी हां, बिहार पुलिस ने न्यूज चैनल के प्रोग्राम की तरह एक प्रोग्राम की शुरुआत की है, जिसमें क्राइम की अपडेट लोगों के बीच साझा करती है. इस कार्यक्रम का नाम “बिहार पुलिस वाणी” है. इसके अलावा भोजपुरी का वायरल सॉन्ग”हैलो कौन” थीम पर भी लोगों को जागरूक करने के लिए वीडियो बनाती है.
क्या है “बिहार पुलिस वाणी”?
“बिहार पुलिस वाणी” बिहार पुलिस का एक खास कार्यक्रम है, जो सोशल मीडिया के जरिए पूरे दिन की क्राइम अपडेट साझा करता है. यह कार्यक्रम एक न्यूज चैनल की तरह दिखता है, जिसमें पुलिस की वर्दी में दो एंकर दिनभर की अपराध जुड़ी खबरें पढ़ते हैं. इसका वीडियो प्रेजेंटेशन बिल्कुल न्यूज चैनल जैसा होता है. इसमें एडिटिंग और विजुअल और टैक्स्ट फॉर्मेट का विशेष ध्यान रखा गया है. इन वीडियो को बिहार पुलिस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया जाता है. कार्यक्रम के अंत में नागरिकों को उपयोगी जानकारी भी दी जाती है, जैसे कि FIR की कॉपी ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया”.
“हैलो कौन?” से भी किया जागरूक
सोमवार को बिहार पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया गया है. भोजपुरी का सबसे अधिक व्यूज लेने वाला भोजपुरी गाना “हेलो कौन” की थीम पर एक अवेयरनेस वीडियो रिलीज किया गया है. इस वीडियो के माध्यम से बताया गया है कि अनजाने नम्बर से आने वाले कॉल को इग्नोर करें और उसके झांसे में नहीं आएं. गाने में दिखाया गया है कि “हेलो कौन ?” पूछने के बाद भी अगर उधर कोई जवाब नहीं दे और सिर्फ “हम बोल रहे हैं” बोले तो सोच-समझकर उसकी बातों का रिप्लाई देना. बिहार पुलिस की तरफ से संदेश दिया गया है कि अनजान कॉलर्स से बातचीत ना करें, यह साइबर अपराधियों की चाल हो सकती है.
First Published :
January 21, 2025, 14:02 IST