स्वामी विवेकानंद युवाओं को हमेशा प्रेरित करते रहे हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

1 week ago 1

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे युवाओं को हमेशा प्रेरित करते रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. वे युवाओं को हमेशा प्रेरित करते रहे हैं. वह युवा दिमाग में जुनून और उद्देश्य को प्रज्वलित करते रहते हैं. हम एक मजबूत और विकसित भारत के उनके सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

भारत के युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा

पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को उजागर करने के लिए एक वीडियो क्लिप भी शेयर की. उन्होंने कहा कि यह भारत की युवा शक्ति का दिन है, जो उस महान व्यक्ति को समर्पित है, जिसने ब्रिटिश राज के दौरान भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था. पीएम मोदी ने कहा, "स्वामी विवेकानंद भी कहते थे कि भारत की आकांक्षाएं युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता तथा बौद्धिकता पर निर्भर हैं. स्वामी विवेकानंद का मार्गदर्शन भारत के युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है."

Paying homage to Swami Vivekananda connected his Jayanti. An eternal inspiration for youth, helium continues to ignite passionateness and intent successful young minds. We are committed to fulfilling his imaginativeness of a beardown and developed India. pic.twitter.com/ldTPWCW1aM

— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2025

वीडियो में पीएम मोदी ने कहा, "स्वामी विवेकानंद के दो संदेश हर भारतीय युवा का हिस्सा होने चाहिए- संस्था और नवाचार. संस्था तब बनती है जब हम अपने विचारों का विस्तार करते हैं और टीम भावना के साथ काम करते हैं. प्रत्येक युवा को अपनी व्यक्तिगत सफलता को टीम की सफलता में बदलना चाहिए. यह टीम भावना भारत को विकसित भारत के लक्ष्य की ओर आगे ले जाएगी."

स्वामी विवेकानंद की आज (12 जनवरी) जयंती है. राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन युवा पीढ़ी को उनके व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ सामाजिक प्रगति के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है.

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे एस जयशंकर, 20 जनवरी को है कार्यक्रम

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article