Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 06:53 IST
Himachal Pradesh Snowfall Alert: 22 जनवरी की देर रात या 23 जनवरी की सुबह से हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी. शिमला मौसम केंद्र के अनुसार, तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. ज...और पढ़ें
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर होगी बर्फबारी. जानें अपडेट.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बर्फबारी की संभावना है. 22 जनवरी की देर रात या 23 जनवरी की सुबह से हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, मौजूदा समय में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक चल रहा है. साथ ही 21 जनवरी को भी प्रदेश के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है.
सामान्य से अधिक तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में किन्नौर के मुरंग में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. मौजूदा समय में प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री अधिक चल रहे हैं. 21 जनवरी को प्रदेश के कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. साथ ही 22 जनवरी की देर रात को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं.
23 जनवरी को होगा कोल्ड डे
22 जनवरी की देर रात या 23 जनवरी की सुबह एक पश्चिमी विक्षोभ हिमाचल की ओर बढ़ेगा. इसके चलते जिला सिरमौर, सोलन और बिलासपुर में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. इसके अलावा जिला किन्नौर, शिमला, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, जिला चंबा, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 23 जनवरी को मौसम खराब होने की स्थिति में दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसे देखते हुए 23 जनवरी को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.
24 जनवरी के बाद मैदानी क्षेत्रों में कोहरा
24 जनवरी के बाद प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा. आने वाले दिनों में शिमला शहर में बर्फबारी की संभावना नहीं है. हालांकि, साथ लगते क्षेत्र कुफरी, नारकंडा और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 23 जनवरी तक मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की संभावनाएं कम हैं, क्योंकि यहां पहले से ही बादल छाए हुए हैं. 24 जनवरी को मौसम साफ होने के उपरांत मैदानी क्षेत्रों में एक बार फिर कोहरा देखने को मिलेगा. इसमें जिला बिलासपुर, मंडी, हमीरपुर, ऊना और सोलन जिला का बद्दी क्षेत्र शामिल हैं.
Location :
Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 06:53 IST