Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 07:47 IST
Sultanpur News: यूपी के सुलतानपुर जनपद में बाइच चलाने वालों के लिए एक अनोखी योजना शुरू की गई है. सुलतानपुर यूनिक फाउंडेशन द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में 21 दिन, 51 दिन और 90 दिनों तक हेलमेट लगा...और पढ़ें
हेलमेट लगाते सुल्तानपुर के युवक सचिन
सुलतानपुर: यूपी सरकार द्वारा जनवरी माह में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में सुलतानपुर में एक अनोखा अभियान एक निजी संगठन द्वारा शुरू किया जा रहा है, जिसमें हेलमेट लगाओ और इनाम पाओ के नाम से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. इसमें 21, 51 और 90 दिन का लोगों को टास्क दिया जाएगा. जो लोग इन दिनों में लगातार हेलमेट लगाकर एक विशेष मोबाइल नंबर पर अपनी सेल्फी भेजेंगे उनको टास्क पूरा होने के पश्चात एक प्रशस्ति पत्र और उपहार के रूप में कोई सामान अथवा वस्तु दी जाएगी. इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा की अज्ञानता के कारण हो रही मौतों को रोकना है.
इस दिन से शुरू होगा अभियान
यूनिक फाउंडेशन के सदस्य विकास अग्रहरि ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि वैसे तो यह हेलमेट लगाओ और इनाम पाओ अभियान अनवरत रूप से पिछले कुछ सालों से चला आ रहा है, लेकिन साल 2025 में इसकी शुरुआत 26 जनवरी के अगले दिन से यानी की 27 जनवरी से की जाएगी इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है.
इनाम पाने के लिए करना होगा यह काम
विकास अग्रहरि ने बताया कि यूनिक फाउंडेशन द्वारा एक मोबाइल नंबर जारी किया है, जिस पर लोगों को अपने घर से निकलने के दौरान हेलमेट लगाते हुए एक फोटो क्लिक करके उसे नंबर पर भेजना होगा और यह लगातार 21 दिन 51 दिन और 90 दिन तक भेजना पड़ेगा. उसके बाद जो व्यक्ति स्टॉफ को पूरा कर लेगा. उसको प्रशस्ति पत्र और उपहार फाउंडेशन की तरफ से दिया जाएगा.
यहां के लोग हो सकते हैं शामिल
सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर चलाई जा रही इस मुहिम में शामिल होने के लिए सिर्फ सुल्तानपुर शहर के ही लोग शामिल नहीं हो सकते हैं. बल्कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी इस टास्क का हिस्सा बन सकते हैं और निश्चित उपहार जीत सकते हैं. यह अभियान लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करेगा.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 07:47 IST
हेलमेट लगाओ इनाम पाओ! यूपी में 90 दिनों तक पहनने पर मिलेगा महंगा उपहार