Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 07, 2025, 12:49 IST
Hrtc Driving School Traing: नूरपुर की अंजू देवी हेवी व्हीकल चलाने वाली गिनी-चुनी महिलाओं में से एक हैं.एचआरटीसी वर्कशॉप में प्रशिक्षण ले रही अंजू का सपना वॉल्वो बस चलाने का है। उनके माता-पिता फास्ट फूड कॉर्नर च...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अंजू देवी हेवी व्हीकल चलाने वाली गिनी-चुनी महिलाओं में से एक हैं.
- अंजू का सपना वॉल्वो बस चलाने का है.
- अंजू के माता-पिता फास्ट फूड कॉर्नर चलाते हैं.
नूरपुर (कांगड़ा). पहाड़ों की सर्पिली सड़कों पर पुरुषों की तरह महिलाएं भी छोटी गाड़ियां दौड़ाती हैं. हालांकि, हेवी व्हीकल चलाने वाली महिलाएं अब भी गिनी चुनी ही हैं. शिमला, हमीरपुर, मंडी, सोलन और किन्नौर से कुछ महिलाएं हैं, जो ट्रक, जेसीबी, बस और अन्य हेवी व्हीकल चलाने का माद्दा रखती हैं. अब एक और बेटी इसी राह पर है और हेवी व्हीकल चलाने लगी है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नुरपूर की अंजू देवी की यह कहानी है.
दरअसल, जसूर में एचआरटीसी की मंडलीय वर्कशॉप में अंजू बस चलाने का प्रशिक्षण ले रही हैं. मूल रूप से चंबा के भरमौर के घरोला गांव की रहने वाली अंजू देवी वर्तमान में गंगथ कस्बे में परिवार के साथ रहती हैं. यहां पर उसके माता-पिता फास्ट फूड का काम करते हैं. गुरुवार को अंजू ने जब नेशनल हाइवे पर बस चलाई, तो हर कोई हैरान रह गया और ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि ड्राइविंग सीट पर कोई अनुभवहीन व्यक्ति बैठा है, बल्कि एक पांच फीट की लड़की ने बस के स्टेयरिंग को बखूबी संभाला है.
अंजू ने बताया कि वह अभी एक साधारण बस चला रही है, लेकिन उसका सपना है कि वह वॉल्वो बस चलाने का है. अंजू ने कहा कि वह किसी को देखकर ड्राइविंग सीखने नहीं आई हैं, बल्कि उसे शौक है. कार्यशाला के तकनीकी अधिकारी अक्षय धीमान ने बताया कि अंजू ने बस चालक का प्रशिक्षण लेकर और उसे सड़क पर चलाकर दिखा दिया कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं और वे हर क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकती हैं
एचआरटीसी की तरफ से हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में वर्कशॉप में महिलाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाती है.
हमीरपुर में भी होती है ट्रेनिंग
एचआरटीसी की तरफ से हिमाचल प्रदेश में कई जिलों में वर्कशॉप में महिलाओं को ड्राइविंग की ट्रेनिंग दी जाती है. हालांकि, बिना ट्रेनिंग के भी कई महिलाएं हेवी व्हीकल चला रही हैं. शिमला के चौपाल की काजल मोक्टा, किन्नौर की पूनम नेगी और सोलन की एक महिला भी पहाड़ों की खतरनाक सड़कों पर बस और ट्रक चलाती हैं. सरकाघाट की नेहा ठाकुर भी हेवी ट्रक चलाती हैं. ये सभी युवतियां और महिलाएं सोशल मीडिया पर अपनी ड्राइविंग की वीडियो डालती रहती हैं और काफी हिट भी हैं. वहीं, एचआरटीसी की पहली महिला चालक सीमा ठाकुर भी चर्चित नाम है.
Location :
Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
February 07, 2025, 12:49 IST