17 दिन में 1 लाख रुपये बन गए 100 करोड़, इस बंदे के हाथ लगा पारस पत्‍थर

2 hours ago 1

हाइलाइट्स

10 सितंबर को करीब 1331 डॉलर में 3.87 करोड़ मू डेंग टोकन खरीदे.17 दिनों के भीतर उसकी पूंजी 100 करोड़ रुपये के पार हो गई.इस ताबड़तोड़ कमाई को लेकर इनसाइडर ट्रेडिंग की चिंताएं उठ रही हैं.

नई दिल्ली. एक क्रिप्टो निवेशक ने महज 17 दिनों में जो कारनामा किया, वो किसी सपने जैसा लगता है. सिर्फ 1 लाख रुपये से शुरू किए गए इस निवेश को उस शख्स ने 100 करोड़ रुपये में तब्दील कर दिया. उसने यह चमत्कारी मुनाफा हाल ही में लॉन्च हुए डेंग मेमेक्वॉइन (Moo Deng memecoin) से कमाया है. हालांकि, उसने अभी तक अपनी पूरी कमाई को नकद में नहीं बदला है. क्रिप्टो की दुनिया में मूडेंग ने अपने अनूठे अंदाज से निवेशकों का ध्यान खींचा है, लेकिन इसे लेकर संदेह भी कायम है कि क्या यह सिर्फ एक शॉर्ट-टर्म ट्रेंड है या वाकई भविष्य में बड़ा धमाका करेगा.

X (पहले Twitter) पर Lookonchain नामक एक यूजर ने दावा किया है कि इस निवेशक ने 10 सितंबर को 1.3 हजार डॉलर के मू डेंग खरीदने के लिए 9.8 सोलाना टोकन खर्च किए थे. 17 दिनों में उसका यह निवेश 1.2 करोड़ डॉलर यानी लगभग 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

Turned $1,331 into implicit $9.5M successful lone 16 days, a 7,140x return! #MOODENG

This feline spent 9.8 $SOL($1,331) to bargain 38.7M $MOODENG connected Sept 10 and sold 104K $MOODENG for 112 $SOL($17.9K)today, leaving 38.64M $MOODENG, worthy much than $9.5M!https://t.co/gCR15Bjrcc pic.twitter.com/gaMG0BvKdB

— Lookonchain (@lookonchain) September 27, 2024

कैसे हुआ ये जादू?
इस निवेशक ने 10 सितंबर को करीब 1331 डॉलर में 3.87 करोड़ मू डेंग टोकन खरीदे. 25 सितंबर तक इसका मूल्य 34 लाख डॉलर हो गया. फिर 27 सितंबर को उसने 1.04 लाख मू डेंग टोकन बेचकर 17.9 हजार डॉलर के 112 सोलाना टोकन प्राप्त किए. अभी भी उसके पास 3.86 करोड़ मू डेंग टोकन बचे हुए हैं, जिनकी वैल्यू 95 लाख डॉलर है. यानी कुल मिलाकर, 17 दिनों के भीतर उसकी पूंजी 100 करोड़ रुपये के पार हो गई.

ये भी पढ़ें- त्‍योहारों से पहले सस्‍ता होगा पेट्रोल-डीजल, कं‍पनियां हैं तैयार, सरकार के इशारे का इंतजार, कितने रुपये घटेंगे रेट

नहीं निकाल पाएगा सारा पैसा
हालांकि, क्वाइनपेज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ताबड़तोड़ कमाई को लेकर इनसाइडर ट्रेडिंग की चिंताएं उठ रही हैं. मू डेंग के पूल की लिक्विडिटी केवल 18 लाख डॉलर तक सीमित है, जिससे इतनी बड़ी रकम निकालना आसान नहीं होगा.

क्या है मू डेंग?
मूडेंग मेमेक्वॉइन, क्रिप्टो की दुनिया का एक नया खिलाड़ी है. जैसे बिटक्वॉइन के मजाक के रूप में डॉगक्वॉइन आया था और फिर शिबा इनू क्वॉइन, वैसे ही मूडेंग भी एक मेमेक्वॉइन है. इसे एक 2 महीने की पिग्मी हिप्पो की याद में बनाया गया है, जो अपनी शरारतों और चुलबुली हरकतों के चलते इंटरनेट सनसनी बन चुकी है. इसका वीडियो थाईलैंड के चोन बुरी के एक चिड़ियाघर से वायरल हुआ था. थाई भाषा में “मू डेंग” का मतलब होता है “बाउंसी पोर्क”, जो वहां का एक लोकप्रिय स्नैक भी है. अब मूडेंग मेमेक्वॉइन पिग्मी हिप्पो, जो विलुप्त होने की कगार पर है, की अनजाने में ही प्रचारक बन गई है.

Tags: Business news, Crypto currency, Cryptocurrency, Investment and return

FIRST PUBLISHED :

September 30, 2024, 12:50 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article