Last Updated:February 01, 2025, 17:50 IST
हार्दिक पंड्या ने चौथे टी20 में धुआंधार बैटिंग की.उन्होंने 176.67 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली. स्लॉग ओवर में पंड्या बेहद खतरनाक हो जाते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में ले...और पढ़ें
नई दिल्ली . ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंड्या ने उस फॉर्म को अपने साथ इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखा है. उन्होंने चौथे टी20 मैच में शानदार बैटिंग करते हुए टीम को मुश्किल से उबारा. पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने भारतीय टीम को झटके पर झटका देते हुए शुरुआत बिगाड़ दी थी. मेजबान भारत 12 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा चुका था. इसके बाद एक समय ऐसा लगा कि टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाएगी. लेकिन रिंकू सिंह के बाद हार्दिक पंडया और शिवम दुबे ने इसके बाद बेहतरीन बैटिंग कर भारत के स्कोर को 181 पर पहुंचा दिया. पंड्या ने 176.67 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंड्या ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया .
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 चौके और 4 छक्के जड़े. हार्दिक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 से 20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. पंड्या टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16-20 ओवर के दौरान 1068 रन बना चुके हैं.इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174.23 का रहा है. जबकि विराट कोहली ने 192.54 की स्ट्राइक रेट से इस दौरान 1032 रन बनाए हैं.इस लिस्ट में एमएस धोनी तीसरे नंबर पर हैं. धोनी ने 152.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 1014 रन बनाए थे.
7 साल बाद कप्तानी मिलते ही तहस नहस किया रिकॉर्ड बुक… एशिया में मिली सबसे बड़ी जीत, भारत का दाग धुला
सूर्या – अक्षर के नाम सबसे बड़ी साझेदारी
हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. हार्दिक ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां पचासा 27 गेंदों में जड़ा जबकि शिवम दुबे ने 31 गेंदों में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा. दोनों इस मैच में 53-53 रनों की पारी खेली. यह भारत के लिए दोनों के बीच छठे या उससे निचले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ पुणे में 91 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की थी.जो अभी तक बरकरार है.
हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने किया ये कमाल
हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे दूसरी ऐसी जोड़ी है जिसने छठे नंबर पर या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाए. उनसे पहले वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में 2024 में यह कारनामा किया था. इंग्लैंड ने चौथे टी20 मैच में अच्छी शुरुआत की, लेकिन इस लय को बरकरार नहीं रख सकी. ओपनर फिल सॉल्ट और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हुई, जो पिछले 11 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पहली 50 प्लस रन की ओपनिंग साझेदारी है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 01, 2025, 17:50 IST