Last Updated:February 06, 2025, 14:46 IST
US Deport: अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया, जिनमें 33 गुजराती शामिल हैं. खुशबू पटेल, जो 25 दिन पहले ही अमेरिका गई थीं, वडोदरा लौट आईं. सभी को स्थानीय पुलिस को सौंपा गया है.
हाइलाइट्स
- अमेरिका ने 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया.
- 33 गुजराती विशेष विमान से अहमदाबाद लाए गए.
- खुशबू पटेल 25 दिन बाद वडोदरा लौटीं.
US Deport: अमेरिका ने 100 से ज्यादा भारतीयों को अमेरिका से भारत भेज दिया है. मेरिका से डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों को लेकर यूएस आर्मी का विमान बुधवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचा. वहां से 33 गुजराती को विशेष विमान से आज अहमदाबाद एयरपोर्ट लाया गया. वापस आए लोगों को उनके जिलों में भेजा जा रहा है.
भेजे गए लोगों में कईयों की अलग-अलग कहानी सामने आ रही है. यह कहानी काफी हैरान करने वाली है. कई कहानी को सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कुछ कहानी तो ऐसी है जिसे पढ़कर आप दंग रह जाएंगे. ऐसी ही कहानी गुजरात के खुशबू पटेल की है.
पढ़ें- डॉलर के सपने देखने वाले पहुंचे भारत, US से आएं 104 निर्वासित भारतीयों का अब आगे क्या होगा?
25 दिन ही रह पाई खुशबू
इसी दौरान अमेरिका से वापस लौटी खुशबू पटेल अपने वतन वडोदरा पहुंची हैं. खुशबू पटेल को अहमदाबाद एयरपोर्ट से सुरक्षा के तहत लाया गया है. पादरा पुलिस ने खुशबू पटेल का बयान दर्ज किया है. खुशबू पटेल पादरा तालुका के लूना गांव की निवासी हैं. अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 33 गुजराती में वडोदरा की खुशबू पटेल भी शामिल हैं. खास बात यह है कि वह 25 दिन पहले ही अमेरिका गई थीं.
मिली जानकारी के अनुसार, खुशबू की शादी एक साल पहले हुई थी. वह अपने पति के पास अमेरिका गई थीं. डिपोर्ट किए गए 33 गुजराती महेसाणा, पाटन, गांधीनगर, वडोदरा, आनंद, भरूच और बनासकांठा जिलों के हैं. एयरपोर्ट से सभी लोगों को स्थानीय जिला पुलिस को सौंपा जाएगा और स्थानीय पुलिस इस दिशा में जांच करेगी.
First Published :
February 06, 2025, 14:46 IST