Agency:News18Hindi
Last Updated:January 24, 2025, 11:48 IST
Republic Day Parade: सुरक्षा एजेंसी को गणतंत्र दिवस अलर्ट मिला है. कुछ एंटी नेशनलिस्ट गणतंत्र दिवस की परेड में खलल डालने की कोशिश कर सकते हैं. इसके लिए दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट जारी किया गया है.
हाइलाइट्स
- गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
- डबल साइड जैकेट और मोटे कपड़ों की विशेष जांच होगी.
- 80,000 लोग, 4,700 वीवीआईपी और 5,000 वीआईपी शामिल होंगे.
नई दिल्ली: अगले दो दिनों भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाने जा रहा है. इसके लिए खास तैयारियां की जा रही हैं. वहीं, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो, विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होने भारत पहुंच चुके हैं. कर्तव्य पथ पर परेड में इस साल तकरीबन 5-5 हजार वीवीआईपी और वीआईपी मेहमान के साथ करीब 80 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. लेकिन, इससे पहले कुछ एंटी नेशनल एलीमेंट्स 26 जनवरी के परेड में खलल डालने की कोशिश कर सकते हैं. इनपुट मिलने के बाद ही सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है. एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा को टाइट करने की सलाह दी है.
सुरक्षा एजेंसियों के इस महत्वपूर्ण इनपुट्स के मुताबिक 26 जनवरी परेड में नार्थ ईस्ट के कुछ एंटी नेशनल एलीमेंटस माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते है. सुरक्षा अधिकारियों कुछ एंटी नेशलिस्ट गणतंत्र दिवस पर डबल साइड वाले जैकेट पहन कर दर्शक दीर्घा में शामिल हो सकते हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर के कुछ समुदायों से जुड़े लोगों पर सरकार विरोधी प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं. ये डबल साइड वाली जैकेट पर सरकार विरोधी स्लोगन लिख कर परेड में शामिल हो सकते हैं.
डबल साइट जैकेट पर विशेष नजर
इसलिए सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ‘डबल साइड जैकेट’, जो दोनों तरफ से पहनी जाती हैं, उसकी विशेष चेकिंग की जाए. इसके अलावा, अतिरिक्त गर्म कपड़े पहनकर आने वाले लोगों की भी गहन जांच करने के आदेश दिए गए हैं, क्योंकि इन कपड़ों पर भी सरकार विरोधी स्लोगन हो सकते हैं.
मणिपुर के हालात और अलर्ट की वजह
मणिपुर में लंबे समय से हिंसा और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं. सुरक्षा एजेंसी को अलर्ट मिला है कि कुछ समुदाय सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने की कोशिश कर सकते हैं और गणतंत्र दिवस का माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं. दिल्ली पुलिस को खास अलर्ट जारी किया गया है. मोटे कपड़े पहनकर आने वालों की बारीकी से जांच करने के आदेश दिए गए हैं.
विशेष सुरक्षा इंतजाम
इस बार 26 जनवरी कार्यक्रम में लगभग 80,000 लोग शामिल होंगे, जिनमें 4,700 वीवीआईपी और करीब 5,000 वीआईपी भी मौजूद रहेंगे. ऐसे में दिल्ली पुलिस को सख्त निगरानी रखने और सभी लोगों की जांच सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां इस बार किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 11:48 IST