Last Updated:January 18, 2025, 10:34 IST
Easy Ways To Reduce Belly Fat: पेट की चर्बी कम करने के लिए लोगों को समय पर सोना, सही समय पर खाना और हेल्दी डाइट फॉलो करना बहुत जरूरी है. छोटी-छोटी आदतों को बदल लिया जाए, तो शरीर पर जमे फैट को बर्न करने में...और पढ़ें
Good Habits To Make Belly Slim: आज के जमाने में लोगों की लाइफस्टाइल और खानपान पूरी तरह बदल गया है, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग पेट की चर्बी से परेशान हैं. पेट पर चर्बी जमा हो जाए, तो यह न सिर्फ पर्सनैलिटी को खराब करती है, बल्कि कई गंभीर बीमारियों की वजह भी बन सकती है. पेट की चर्बी को कम करना भी काफी मुश्किल काम होता है. अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं, तो आपको अपनी सिर्फ 5 आदतें बदलने की जरूरत है. कुछ गलत आदतों को बदलकर आप पेट की चर्बी से छुटकारा पा सकते हैं.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में युवा सुबह लेट उठते हैं और फिजिकल एक्टिविटी नहीं करते हैं. पेट की चर्बी को कम करने के लिए आपको सुबह उठकर दिन की शुरुआत एक्सरसाइज के साथ करनी चाहिए. इससे पेट की मसल्स एक्टिव होती हैं और पेट का फैट बर्न होने लगता है. लोगों को सुबह 30 से 60 मिनट एक्सरसाइज या अन्य फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए. इससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट हो जाता है और वेट लॉस में मदद मिलती है.
लोगों को अपने पेट की चर्बी कम करने के लिए जंक फूड से दूरी बनानी चाहिए और हेल्दी फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. फल और सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करना चाहिए, जिससे शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिल जाएं और एक्स्ट्रा कैलोरी जमा न हो. आज के जमाने में अधिकतर लोग जंक फूड्स का जमकर सेवन करते हैं, जिससे पेट पर चर्बी जमा हो जाती है. यह गंदी आदत लोगों को जरूर बदलनी चाहिए.
आजकल की मॉडर्न लाइफ में लोग रात को देर तक जागते हैं और इसकी वजह से उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती है. इससे भी शरीर पर मोटापा बढ़ता है और पेट पर चर्बी जमा हो जाती है. देर रात तक जागने से डायबिटीज समेत कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है. ऐसे में लोगों को रात को 10:00 तक सोने की कोशिश करनी चाहिए. इससे उनकी नींद पूरी होगी और सेहत सुधर जाएगी.
पेट की चर्बी कम करने के लिए लोगों को कोल्ड ड्रिंक, एनर्जी ड्रिंक्स और पैकेज्ड फ्रूट जूस से भी दूरी बनानी चाहिए. आजकल लोग इन चीजों का ज्यादा सेवन करते हैं, जिससे शरीर में एक्स्ट्रा कैलोरी जमा हो जाती है. इन चीजों में कैलोरी और शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. अगर आप पेट की चर्बी कम करना चाहते हैं तो इन चीजों से पूरी तरह परहेज करें. इससे न सिर्फ पेट की चर्बी कम होगी, बल्कि कई बीमारियों का खतरा भी कम होगा.
सही खाने के अलावा यह भी जरूरी है कि आप सही वक्त पर खाना खाएं. लोगों को हेल्दी रहने के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर जरूर करना चाहिए. कई लोग वजन घटाने के लिए ब्रेकफास्ट और लंच स्किप करना शुरू कर देते हैं, जिससे सेहत को नुकसान हो सकता है. अगर आप भी इस तरह की आदत को अपना रहे हैं तो तुरंत इस आदत को सुधार लें. ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर रोजाना एक ही समय पर करें, ताकि सेहत दुरुस्त रह सके.
First Published :
January 18, 2025, 10:34 IST