Last Updated:January 26, 2025, 12:10 IST
गणतंत्र दिवस का जश्न कर्तव्य पथ पर मनाया जाता है, जहां हर साल अलग-अलग अंदाज में राज्यों के परेड निकलते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गणतंत्र दिवस लुक हमेशा से चर्चा का विषय रहा है.आइए इस बार के ओवरऑल लुक को...और पढ़ें
PM Modi Overall Look For 76thRepublic Day: भारत आज अपने 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास दिन पर साल 1950 में संविधान लागू हुआ था ताकि पूरा देश इस इतिहास को याद रखे. हर साल की तरह देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी का ओवरऑल लुक बेहद खास है, इसमें सबसे खास उनकी पगड़ी होती है जो हमेशा चर्चा का विषय भी रही है. उनकी पोशाक और सिर पर पहने जाने वाले पारंपरिक पगड़ी ने हर बार लोगों का ध्यान खींचा है. आइए इस लुक को डिकोड करते हैं…
इस साल के लुक में प्रधानमंत्री ने अपनी पगड़ी को सफेद कुर्ता-पजामा और भूरे रंग के बंदगले जैकेट और स्क्वायर पॉकेट के साथ पहना था. पीएम मोदी का गणतंत्र दिवस परिधान हमेशा भारतीय संस्कृति और सादगी को दर्शाता है. उनकी यह लाल और पीली पगड़ी जोधपुर को दर्शा रही है. वह अधिकतर कुर्ते-पजामे के साथ नेहरू जैकेट पहनते हैं. यह लुक उन्हें न केवल भारतीय संस्कृति के करीब लाता है, बल्कि सादगी और आत्मविश्वास का भी प्रतीक बनाता है. पीएम मोदी का लुक वोकल फॉर लोकल अभियान को भी दर्शाता है.
Republic Day 2025 Parade LIVE: स्मार्टफोन पर कब और कैसे देख सकते हैं गणतंत्र दिवस की परेड
हर साल पीएम मोदी की पगड़ी रही अनोखी
गणतंत्र दिवस का जश्न कर्तव्य पथ पर मनाया जाता है, जहां हर साल अलग-अलग अंदाज में राज्यों के परेड निकलते हैं. पिछले हर सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गणतंत्र दिवस लुक हमेशा चर्चा का विषय रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पगड़ी पहनने का अंदाज गणतंत्र दिवस के खास मौकों पर और भी अनोखा होता है. हर साल वह अलग-अलग राज्यों और परंपराओं की झलक दिखाने वाली पगड़ी पहनते हैं. 2015 में उन्होंने राजस्थान की पारंपरिक ‘बंधेज’ पगड़ी पहनी थी. 2019 में प्रधानमंत्री ने मणिपुर की खास ‘लिचेनफाई’ पगड़ी पहनी. 2021 में उन्होंने हल्के पीले और लाल रंग की गुजरात के कच्छ क्षेत्र की पारंपरिक पगड़ी पहनी थी. इस बार पीएम मोदी ने जोधपुरी पगड़ी पहनी है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 26, 2025, 12:10 IST