Last Updated:February 03, 2025, 11:08 IST
Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में बिहार क्रिकेट टीम की हालत बेहद खराब रही. वैभव सूर्यवंशी और शकीबुल गनी के रहने के बावजूद बिहार की टीम 7 मुकाबलों में एक भी मैच नहीं जीत पाई. जानिए किन मौकों पर चूक ह...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार रणजी एलीट ग्रुप से बाहर हो गई.
- बिहार को सात में से पांच मैचों में पारी से हार मिली.
- अगले सत्र में बिहार प्लेट ग्रुप में खेलेगी.
पटना. बिहार क्रिकेट के फैंस के लिए बुरी खबर है. बिहार की टीम रणजी के एलीट ग्रुप से बाहर हो गई है. रणजी का मौजूदा सीजन बिहार के लिए अच्छा नहीं रहा. इस सीजन में बिहार का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. एलीट ग्रुप में अपनी प्रतिष्ठा बचाने वाले मैच में केरल के खिलाफ खेलते हुए बिहार का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. चार दिनों के इस मैच में कुछ ही घंटों में बिहार की टीम दो बार निपट गई यानी कुछ ही घंटों में दो बार ऑल आउट हो गई.
इसी हार के साथ वापस बिहार की टीम रणजी के प्लेट ग्रुप में पहुंच गई है. आपको बता दें कि सत्र 2023-24 में भी बिहार जैसे तैसे एलीट ग्रुप में बने रहने में कामयाब हुई थी.
कुछ ही घंटों में दो बार ऑल आउट हुई टीम
साल 2018 में बिहार को रणजी में मान्यता मिलने के बाद प्लेट ग्रुप में चैम्पियन बनी और एलीट ग्रुप में जगह मिली. रणजी की बड़ी मछलियों (टीम) के साथ खेलने का मौका मिला लेकिन बिहार का प्रदर्शन ठीक ठाक नहीं रहा. हालांकि बिहार के खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिला.
बिहार को सात मैचों में से पांच में पारी की हार और एक में आठ विकेट से शिकस्त झेली. केरल के खिलाफ खेले गए आखिरी और प्रतिष्ठा वाले मैच में बिहार ने प्रयोग करते हुए चार नए क्रिकेटरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर बड़ी हार का सामना किया. अब अगले सत्र से बिहार को प्लेट ग्रुप में खेलना पड़ेगा.
किस टीम से मिली कैसी हार
रणजी के इस सीजन में बिहार की टीम को हरियाणा से एक पारी और 43 रन, मध्य प्रदेश से एक पारी और 108 रन और पंजाब से एक पारी और 67 रन, उत्तर प्रदेश से एक पारी और 119 रन, केरल से एक पारी और 169 रन और कर्नाटक से आठ विकेट से पराजय मिली. बंगाल के खिलाफ वर्षा होने के कारण मैच से बिहार को एक मात्र अंक मिला. लगातार कई मैचों में पारी से हारने की वजह से बिहार का कोसेंट 0.3 रहा जो सभी टीमों से कम रहा.
अब जरा बिहार टीम का बैटिंग ऑर्डर समझिए
रणजी लीग के सभी सात मैच खत्म हो गए लेकिन किसी भी बल्लेबाज को अपना बैटिंग ऑर्डर पता नहीं है. सीनियर खिलाड़ियों में से एक, बाबुल कुमार को कभी पांचवें, तो तीसरे, फिर चौथे और कभी तो पहले के साथ सलामी बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. वैभव सूर्यवंशी कभी ओपनिंग तो कभी दूसरे नंबर पर भी खेलने आए. आयुष लोहारुका को ओपनिंग भी करवाया गया फिर से पहले, तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा गया. उप कप्तान शकीबुल गनी पांच मुकाबलों में दूसरे तो एक मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखे.
गेंदबाजी की कमान संभाल रहे कप्तान वीर प्रताप छह मैच में चार ही खिलाड़ी को पवेलियन भेजने में कामयाब हो सके. बैटिंग में भी कुछ खास देखने को नहीं मिला. पहला रणजी खेल रहे आयुष लोहारुका के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकला. उपकप्तान शकीबुल गनी छह मुकाबलों में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 298 रन बना सके. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 130 रहा. अन्य बल्लेबाजों का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 03, 2025, 11:08 IST