9 मैच 428 रन... फिर भी टी20 टीम में जगह नहीं, लोगों का फूटा गुस्सा

6 days ago 2

Last Updated:January 11, 2025, 23:04 IST

रजत पाटीदार ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 400 से ज्यादा रन बनाए थे. उन्हें उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्हें फिर टीम से इग्नोर कर दिया गया. रजत...और पढ़ें

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार रात कर दिया गया. 15 सदस्यीय टीम में रजत पाटीदार को जगह नहीं मिली. रजत ने हाल में संपन्न सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में 400 से ज्यादा रन बनाए थे.उनकी कप्तानी में मध्यप्रदेश टीम फाइनल में पहुंची थी. रजत को टीम इंडिया की टी20 टीम में ना देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. किसी ने बीसीसीआई पर पक्षपात का अरोप लगाया तो किसी ने कहा कि इससे रजत को नहीं बल्कि टीम इंडिया को नुकसान होगा. एक यूजर ने कहा कि रजत टीम में शामिल होने के हकदार थे.

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के 10 मैचों की नौ पारियों में 428 रन बनाए. रजत ने आईपीएल 2024 में 395 न बनाए थे जबकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 428 रन बनाए थे.उन्होंने पिछले साल टी20 में 823 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181 से उपर रहा. सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में कप्तान के तौर पर उन्हेांने सर्वाधिक रन बनाकर इतिहास कायम किया. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 78, 62, 04, 36, 28, 66* और फाइनल में 40 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, अक्षर पटेल बने उप कप्तान

टीम इंडिया को मिला नया उप कप्तान… हार्दिक पंड्या को किया गया इग्नोर, शमी ने कब खेला था आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच

In IPL 2024 – 395 runs, 177.13 SR.
In SMAT 2024 – 428 runs, 186.08 SR.
In T20s 2024 – 823 runs, 181.6 SR.

Rajat Patidar is conscionable dominating and Rulling successful T20 Cricket but couldn’t find a spot successful Team India.

Favouritism astatine highest successful BCCIpic.twitter.com/wUwuq59uOq

— Lokesh Saini

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article