Last Updated:January 11, 2025, 19:15 IST
VHT 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक ने बड़ौदा को 5 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. जबकि महाराष्ट्र ने पंजाब पर बड़ी जीत दर्ज की. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह की 9वें नंबर पर खेली गई 49 रन की...और पढ़ें
नई दिल्ली. महाराष्ट्र और कनार्टक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई हैं. 4 बार की चैंपियन कर्नाटक ने रोमांचक मुकाबले में बड़ौदा को 5 रन से हराया जबकि महाराष्ट्र ने पंजाब को 70 रन से हराकर अंतिम 4 का टिकट कटाया. युवा अर्शिन कुलकर्णी ने लिस्ट ए क्रिकेट में पहला शतक जमाया जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज नितिन नाईक के आक्रामक शतक से महाराष्ट्र ने पंजाब पर शानदार जीत दर्ज की. कुलकर्णी ने 137 गेंद में 107 रन बनाए और अंकित बावने ( 85 गेंद में 60 रन ) के साथ शतकीय साझेदारी की. इसके बाद नाईक ने 29 गेंद में नाबाद 52 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 275 रन तक पहुंचाया.
जवाब में पंजाब के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और टीम एक बार भी मैच में नहीं दिखी. अर्शदीप सिंह ने नौवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 49 रन बनाये लेकिन पूरी टीम 44 . 4 ओवर में 205 रन पर आउट हो गई. महाराष्ट्र के लिए मुकेश चौधरी ने आठ ओवर में 44 रन देकर तीन और प्रदीप दाढे ने 9.4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए. पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर महाराष्ट्र की शुरूआत बहुत खराब रही और उसके दो विकेट आठ रन पर गिर गए. भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बेहतरीन पहला स्पैल डालते हुए रूतुराज गायकवाड़ (पांच) और सिद्धेश वीर (0) को पवेलियन भेजा.
इसके बाद कुलकर्णी ने पारी को संभाला और बावने के साथ 145 रन की साझेदारी की. कुलकर्णी ने 81 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 137 गेंद की अपनी पारी में स्ट्राइक रोटेट करते रहे. अर्शदीप ने उन्हें पवेलियन भेजा. इसके बाद नाईकब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके लगाए. अर्शदीप के आखिरी ओवर में उन्होंने 24 रन निकाले. जवाब में पंजाब ने पावरप्ले के भीतर की प्रभसिमरन सिंह (14), कप्तान अभिषेक शर्मा (19) और निहाल वढेरा (6) के विकेट गंवा दिए. अर्शदीप ने सनवीर सिंह के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन दाढे ने उन्हें आउट करके अर्धशतक से एक रन से वंचित कर दिया.