Last Updated:February 11, 2025, 14:22 IST
Ghaziabad Crime News- दिल्ली बॉर्डर में रहने वाला व्यक्ति छोटी मोटी नौकरी करता था. लेकिन जब गांव जाना होता था तो एसी क्लास से सफर करता था. रास्ते में वो ऐसा काम करता, जिससे किराए से कई गुना अधिक ‘कमाई’ हो...और पढ़ें
गाजियाबाद. दिल्ली बार्डर के लोनी में रहने वाला प्राइवेट नौकरी करता था. जब उसे गांव जाना होता था तो एसी क्लास से सफर करता था. अगर एसी क्लास का टिकट नहीं मिलता तो लग्जरी बस से महंगा किराया देकर सफर करता. रास्ते में वो ऐसा काम करता, जिससे किराए से कई गुना अधिक ‘कमाई’ हो जाती थी. जब वो पुलिस के हत्थे चढ़ा तो सच्चाई जानकर उसके होश उड़ गए. जानें पूरा मामला.
दिल्ली बॉर्डर के थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया ज रहा था. उसी दौरान संदग्धि व्यक्ति आते दिखाई दिया. पूछाताछ के बाद उसकी तलाशी ली गयी तो हकीकत सामन आयी. सच्चाई जानने के बाद पुलिस भी दंग रह गयी.
पकड़ा गया आरोपी कृष्ण मोहन राय निवासी दसौल थाना हथोडी जिला समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है. जिसके कब्जे से 21 मोबाइल फोन भिन्न-भिन्न कम्पनियों के, एक लैपटॉप, दो ईयर फोन, एक बैग, एक मंगलसूत्र पीली धातु, एक जोडी पायल सफेद धातु, चार बिच्छिया सफेद धातु, एक लाल धागे में सफेद धातु का चांदी, 04 एटीएम कार्ड, एक ड्राईविंग लाईसेंस, दो वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए. थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने तत्काल धारा-317(2)/317(5) बीएनएस में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
घर जाते समय करता था वारदात
अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि बिहार का रहने वाला हूँ, इसलिये बिहार तक एसी ट्रेन व लग्जरी बसों में सफर करता हू. घर आते-जाते समय ट्रेन व बसों में मौका पाकर सवारियों के मोबाइल फोन व पर्स चोरी कर लेता हूं. ये सभी सामान व मोबाईल भी मैंने इसी तरह से अलग-अलग ट्रेनों व बसों से चोरी किये है, मेरे इसमे केवल दो मोबाइल हैं. मैं इन्ही चोरी के मोबाईल व अन्य चीजों को बेचकर अपने शौक पूरे करता हूं. इन चोरी के मोबाईल व सामान को चलते-फिरते लोगों को बेचने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 14:22 IST
AC कोच से करता सफर, रास्ते में करता ऐसा काम, किराए से कई गुना अधिक कमाता