Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 09:53 IST
Agri Tips: गेहूं की फसल लगाते वक्त किसानों को बहुत परेशानी होती है. ऐसे में किसान सल्फर को इस्तेमाल कर सकते हैं.
title=Agriculture serviceman giving information
/>
Agriculture serviceman giving information
हाइलाइट्स
- गेहूं की फसल में सल्फर का छिड़काव करें.
- पत्तियां पीली होने पर माइक्रो टेन और जिंक का उपयोग करें.
- सिंचाई के बाद फसल में कीड़े लगने से बचाएं.
Agri Tips: अगर आप गेहूं की फसल की बुवाई कर रहे हैं और गेहूं की फसल की सिंचाई कर रहे हैं. तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. ऐसे में आपकी गेहूं की फसल में झुसा जैसे बीमारी लग रही है. आपको सावधान रहने की जरूरत है. अगर आपकी फसल में झुसा जैसी बीमारी लग गई तो आपकी फसल तैयार नहीं होगी. इस फसल में आपकी उपज कम हो जाएगी. ऐसे में आपको यह विधि अपनानी चाहिए जिससे आपकी फसल में अच्छी पैदावार हो सके.
गेहूं की खेती के लिए जरूर टिप्स
लोकल 18 से बात करते हुए जिला कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि किसान इस समय गेहूं की दूसरी सिंचाई कर रहे हैं. ऐसे में सिंचाई के बाद गेहूं में कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगती है.जैसे कि पत्तियां पीली होने लगती है, झुसा जैसी बीमारी लग जाती है और उसे गेहूं की फसल में कीड़े भी लगने लगते हैं.
सल्फर का उपाय करें
ऐसे में हर किसान को बस सिंचाई करते समय एक दवा का छिड़काव करना है. कृषि अधिकारी बताते हैं कि यदि आप पहली सिंचाई कर चुके हैं और आपके खेत में गेहूं की पत्तियां पीली होने लगी है तो पहले आप 2 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से सल्फर का प्रयोग करें. जिससे आपका गेहूं की फसल से पीलापन चला जाएगा.
इसे भी पढ़ें – किसानों के लिए चमत्कारी यंत्र…इससे तैयार होते हैं गुणवत्ता वाले बीज, कम मेहनत में दोगुनी हो जाएगी पैदावार!
अगर आप दूसरी सिंचाई कर चुके हैं और फसल में पीलापन और कीड़े लगे हुए हैं तो माइक्रो टेन और जिंक 2 किलोग्राम प्रति बीघा के दर से फसल में उपयोग करें. जिससे आपकी फसल स्वस्थ रहे. ऐसे में यदि आप अपनी फसल में दूसरी सिंचाई कर रहे हैं तो माइक्रो टेन और जिंक का फसल में उपयोग करें. जिससे आपकी फसल में लगने वाले बीमारी खत्म हो जाएगी और आपकी फसल स्वस्थ हो जाएगी और आपकी फसल में उपज बेहतर होगी.
Location :
Mau,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 09:53 IST
Agri Tips: गेहूं की फसल में लग जाएंगे रोग...बचाने के लिए हर किसान करे ये उपाय