Delhi Chunav 2025 LIVE: दिल्ली का चुनावी रण अब दिलचस्प होता जा रहा है. यहां आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणिय मुकाबला है. तीनों पार्टियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोक दी है. BJP अब अपने तमाम बड़े चेहरे को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतार रही है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.
गुरुवार को दौरे के पहले दिन CM योगी की किराड़ी, जनकपुरी और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा होगी. वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में दिल्ली के मतदाताओं से वोट मांगेंगे. बता दें कि दिल्ली 70 विधानसभा सीटों पर मतदान पांच फरवरी को होना है और मतगणना 8 फरवरी को होगा. भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आज से धुआंधार चुनाव प्रचार करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे.