Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 01, 2025, 08:55 IST
Deoghar Weather Update: पिछले 24 घंटे के मुकाबले अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामली बढ़ोतरी दर्ज होने की संभावना है. इस मौसम में लोगों को ठंडी न गर्मी दोनों का एहसास होने वाला है. वहीं, फिलहाल बारिश की कोई संभाव...और पढ़ें
प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- देवघर में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहेगा
- दोपहर में हल्की गर्मी और रात में ठंड का एहसास होगा
- किसानों को उर्वरक के उपयोग से बचने की सलाह दी गई है
देवघर. झारखंड के देवघर का मौसम पिछले 24 घंटे में शुष्क रहा. वहीं तापमान में मामूली बदलाव देखने को मिले हैं. फिलहाल ठंड और कुहासे से लोगों को राहत मिली है. देवघर में अब लोग सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने लगे हैं. पिछले दिन के मुकाबले आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है. मौसम लोगों ठंडी व गर्मी दोनों का एहसास कराएगा.
क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक…
देवघर कृषि विज्ञान केंद्र में पद स्थापित मौसम वैज्ञानिक शानो चक्रवर्ती ने लोकल 18 को बताया कि पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, आज देवघर के लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली है. मौसम भी बिल्कुल साफ रहने वाला है. शीतलहर की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी भी होने वाली है.
आज का मौसम
उन्होंने कहा कि आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दोपहर में हल्की गर्मी का अहसास हो सकता है. लेकिन रात में थोड़ी-थोड़ी लगेगी. वहीं, फिलहाल कई दिनों तक बारिश की कोई भी संभावना है. मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. हवा 2 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली है.
क्या करे किसान?
मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए किसानों को खास सलाह दी गई है. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि किसान खेतों में खड़ी फसलों की सिंचाई कर सकते हैं. फिलहाल मौसम की स्थिति उर्वरक के प्रयोग और छिड़काव के लिए उपयुक्त नहीं है. ऐसे में किसान खेतों में उर्वरक के उपयोग से बचें.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
February 01, 2025, 08:53 IST