Last Updated:February 06, 2025, 14:29 IST
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025 के लिए राजधानी भोपाल में युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं. 24 फरवरी को सुबह 10:00 बजे पीएम मोदी दो दिवसीय आयोजन का शुभारंभ करेंगे.
![औद्योगिक क्रांति की नई कहानी लिखेगा भोपाल, पीएम मोदी करें समिट की शुरुआत औद्योगिक क्रांति की नई कहानी लिखेगा भोपाल, पीएम मोदी करें समिट की शुरुआत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/gis-2025-02-879f81f443b64e0dd4d7ddcb8f688bf7.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
24 फरवरी से शुरू होने वाले समिट की तैयारियां जोरों से चल रही है (इमेज- फाइल फोटो)
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल इन्वेस्टर्स को लुभाने का मौका कैसे छोड़ सकती है. ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट 2025 की तैयारियां जोरों पर है. इसमें देश के 50 बड़े उद्योगपति समेत 30 देश के प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं. लिहाजा भोपाल की दीवारों से लेकर सड़कों को तक चमकाया जा रहा है. इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
250 एकड़ जगह में कार्यक्रम
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन करीब 250 एकड़ भूमि पर किया जाएगा. इसमें टेक्सटाइल, ऑटोमोबिलिटी एक्सपो के साथ बड़ा डोम और छोटे-बड़े केई सभागार बनाए जा रहे हैं. टूरिज्म, माईनिंग,आईटी एमएसएमई स्टार्टअप,एनर्जी, फूड प्रोसेसिंग जैसे कई अलग-अलग सेक्टर के उद्योगपति कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत में सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. लिहाजा शहर की सुंदरता पर खास ध्यान दिया जा रहा है. दीवारों पर आर्टिस्ट अपनी कला के जरिये मध्यप्रदेश और भोपाल की ब्रांडिंग कर रहे हैं. चौराहों को सजाने से लेकर सीवेज को पैक करने तक के काम युद्ध स्तर पर जारी है.
समिट के लिए 10 हजार रजिस्ट्रेशन
जानकारी के अनुसार अब तक ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के लिए 10 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. मेहमानों को खास अनुभव देने के लिए भोपाल के आसपास 40-50 होम स्टे भी बनाये गये हैं. साथ में एक टेंट डेवलप करने का भी प्लान है. देश के प्रमुख उद्योगपति इस कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे. साथ ही कनाडा, जिम्बॉम्बे ,जर्मनी, मलेशिया, जापान, यूके, मोरक्को, सहित 30 देश के प्रतिनिधि आयोजन में हिस्सा लेंगे. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट वैश्विक स्तर का बड़ा आयोजन है. इसके लिए सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने विभिन्न देशों का दौरा किया है. कई बड़े शहरों में इसके रोड शो का आयोजन हो चुका है और सात इन्वेस्टर समिट रीजनल स्तर पर भी किये जा चुके हैं.
विपक्ष ने खड़े किए समिट पर सवाल
वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत भी गरमा गई है. सरकार की तैयारी और दावों पर सवाल खड़े करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि क्या ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने से मध्य प्रदेश आर्थिक रूप से मजबूत होगा? ऐसे में जनता का करोड़ों रुपया इसमें खर्च किया जा रहा है.
कई केंद्रीय मंत्री भी आएंगे भोपाल
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी ,माईनिंग मंत्री जय किशन रेड्डी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कॉम्युनिकेशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ मध्य प्रदेश के सांसद और विधायकों को भी कार्यक्रम में कोऑर्डिनेशन से लेकर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं.
First Published :
February 06, 2025, 14:29 IST
GIS: औद्योगिक क्रांति की नई कहानी लिखेगा भोपाल, पीएम मोदी करें समिट की शुरुआत