IND vs ENG 1st ODI Score Live: भारत और इंग्लैंड के बीच आज यानी 6 फरवरी से नागपुर में वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लंबे वक्त के बाद वनडे सीरीज खेल रही है। T20I सीरीज में करारी शिकस्त झेलने के बाद इंग्लैंड के सामने वनडे सीरीज में पलटवार करने की चुनौती होगी।
यहां पर देखिए भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच का लाइव स्कोर
Live updates :IND vs ENG 1st ODI Score Live
Refresh
-
Feb 06, 2025 12:35 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
नागपुर की पिच का कैसा रहेगा मिजाज
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में कुल अब तक 09 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इस स्टेडियम की पिच आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों के लिए उपयुक्त माना जाती है। हालांकि, लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में इस मैदान पर दरारों वाले विकेट पर उच्च स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। जो टीम मिडिल ओवर्स में अच्छे रन बनाती है, उसे इसका फायदा मिलेगा। टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर टारगेट का पीछा करना पसंद कर सकती है।
-
Feb 06, 2025 12:32 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
इंग्लैंड का वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर।
-
Feb 06, 2025 12:31 PM (IST) Posted by Abhishek Pandey
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर।