Last Updated:February 06, 2025, 11:24 IST
मुंबई इंडियंस ने इंस्टाग्राम पर कप्तान हरमनप्रीत कौर का वीडियो साझा किया, जिसमें उनकी अगले सीजन की तैयारी दिखाई गई है. वह नए खिलाड़ियों पर भरोसा करेंगी, खासकर जी कमलिनी पर.
![MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL से बताया कैसे उनकी लाइफ बदल गई MI की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL से बताया कैसे उनकी लाइफ बदल गई](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Screenshot-2025-02-06-112210-2025-02-f61075cf7a8f04cf18c9dd628ce6c2a2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर
मुंबई इंडियंस के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर कप्तान हरमनप्रीत कौर का खास वीडियो अपलोड किया है. इसमें बतौर कप्तान उनकी अगले सीजन की तैयारी को दिखाया गया है. वह एक बार फिर से खिताब जीतने की कोशिश करेंगी. पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब जीता था. वह टीम में नए खिलाड़ियों पर भी भरोसा करेंगी. इसमें उनकी 1.6 करोड़ रुपये की साइनिंग युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जी कमलिनी शामिल हैं. हाल ही में खत्म हुए आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप 2025 में उन्होंने धमाकेदार बैटिंग की थी.
कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के लिए खेला था. उन्होंने 22 गेंदों पर 32 रन बनाए थे. वह बार-बार चोटिल होने के कारण टीम से अंदर-बाहर होती रही हैं और उम्मीद करेंगी कि WPL सीजन के लिए पूरी तरह से ठीक हो जाएं. उन्होंने मुंबई के कुछ अनोखे पहलुओं के बारे में भी बात की जिसमें समय की कद्र करना शामिल है.
हरमनप्रीत कौर ने अपने शुरुआती सालों में शहर में बिताए समय को भी याद किया. “मुंबई में समय की बहुत वैल्यू है. एक चीज जो मैंने यहां रहते हुए और रेलवे में काम करते हुए सीखी, वह यह है कि लोग अपना समय बर्बाद करना पसंद नहीं करते. क्रिकेट के लिहाज से भी मुंबई में मेरे कई अच्छे प्रदर्शन हुए हैं. MI ने मुझे चुना इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था. मैंने मुंबई में कई ट्रॉफियां जीती हैं, और हम वास्तव में खुश हैं कि हमें अपने MI पलटन के सामने खेलने का मौका मिल रहा है. हमने उन्हें पिछले साल बहुत मिस किया,”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 06, 2025, 11:24 IST