Agency:Local18
Last Updated:February 08, 2025, 06:39 IST
Palam Chunav 2025: पालम विधानसभा सीट पर 2025 चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जोगिंदर सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने कुलदीप सोलंकी और कांग्रेस ने मांगे राम को उतारा है. 2020 में आप की भावना गौड़ जीती थी...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- पालम सीट पर आप, भाजपा, कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला.
- इस सीट पर 2015 से आम आदमी का कब्जा है.
- 2003 से 2013 तक भाजपा का कब्जा रहा.
Palam Chunav Result 2025. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली जिले में स्थित पालम विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी (आप) और बीजेपी के लिए काफी अहम है. वर्तमान समय में यह सीट आप के पास है और यहां अपनी पकड़ को बरकरार रखने के लिए उन्होंने उम्मीदवार भी उतार दिया है. हालांकि, कांग्रेस और भाजपा की निगाहें भी इस सीट पर टिकी हुई हैं. आइए जानते हैं पालम विधानसभा के चुनावी इतिहास के बारे में.
पालम विधानसभा सीट पहले पूर्ववर्ती बाहरी दिल्ली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आती थी. हालांकि, साल 2008 में परिसीमन हुआ और फिर यह क्षेत्र, दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा बन गया. यह जगह दिल्ली कैंट, द्वारका और जनकपुरी से घिरी हुई है.
कब कौन से पार्टी को मिली जीत
साल 1993 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार बाजी मारी थी. इसके बाद भाजपा को 2003, 2008 और 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत मिली. जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर परिसीमन से पहले 1998 में जीत हासिल की थी. वहीं, आम आदमी पार्टी ने साल 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां बाजी मारी और यह सिलसिला 2020 में भी जारी रहा. 2020 के विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो आम आदमी पार्टी की भावना गौड़ ने जीत दर्ज की थी. उनको 92,775 वोट मिले और वोट शेयर 59.15% था. जबकि भाजपा के विजय पंडित को 60,010 वोट मिले थे और वोट शेयर 38.26% था. वहीं, तीसरे नंबर पर नोटा रहा था, जिसे 0.54% के साथ 848 वोट मिले थे. इससे पहले, 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में ‘आप’ की भावना गौड़ को जीत हासिल हुई थी. उन्हें 82,637 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के धर्म देव सोलंकी को 51,788 वोट और तीसरे स्थान पर कांग्रेस के मदन मोहन को 10,529 वोट मिले थे.
इस बार आप ने यहां से अपने उम्मीदवार को बदला है. उन्होंने भावना गौड़ की जगह जोगिंदर सोलंकी को मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने कुलदीप सोलंकी और कांग्रेस ने मांगे राम के नाम का ऐलान किया. दोनों ही दल यहां जीत के दावे कर रहे हैं. पालम विधानसभा सीट पर वोटरों की संख्या दो लाख से अधिक है. यहां पुरुष मतदाता 1,32,975, महिला मतदाता 1,16,534 और थर्ड जेंडर की संख्या 9 है. यहां कुल वोटर 2,49,458 हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:39 IST