रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में ग्रुप स्टेज के मुकाबले लगभग खत्म होने वाले हैं। इसी बीच एक बड़ा बवाल बड़ौदा और जम्मू-कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सामने आया है। दरअसल दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बड़ौदा के रिलायंस स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें तीसरे दिन के खेल में जम्मू-कश्मीर की टीम ने बड़ौदा पर पिच से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इसके चलते तीसरे दिन का खेल समय पर शुरू भी नहीं हो पाया। इस मामले में जम्मू-कश्मीर टीम की तरफ से एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
पिच के रंग में आए बदलाव से शुरू हुआ बवाल
बड़ौदा की टीम को रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के नॉकआउट में अपनी जगह को पक्का करने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार मुकाबले के तीसरे दिन जब खेल शुरू होना था तो पिच के रंग में आए बदलाव को देखकर जम्मू-कश्मीर की टीम को छेड़छाड़ का शक हुआ। इस वजह से पहले सत्र का खेल एक घंटे 25 मिनट तक शुरू नहीं हो सका। इसके बाद मैच रेफरी अर्जन कृपाल सिंह के हस्तक्षेप के बाद मुकाबले को शुरू कराया जा सका और दिन के आखिरी सत्र को एक घंटे तक बढ़ाने का भी फैसला लिया गया। इस मैच के तीसरे दिन के खेल में जम्मू-कश्मीर की टीम अपनी दूसरी पारी में 284 रन बनाकर सिमट गई तो वहीं बड़ौदा को 365 रनों का टारगेट मिला है, जिसमें दिन का खेल खत्म होने पर उन्होंने 2 विकेट के नुकसान पर 58 रन बना लिए थे। अब आखिरी दिन के खेल में उन्हें जीतने के लिए 307 रन और बनाने होंगे।
बड़ौदा क्रिकेट संघ ने आरोपों को नकारा
मुंबई की टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में मेघालय को पारी और 456 रनों से मात देते हुए बोनस अंक के साथ मुकाबला जीता और नॉकआउट में अपनी पहुंचने का दावा मजबूत कर लिया है, ऐसे में अब बड़ौदा की टीम को अपनी जगह पक्की करने के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ जीत हासिल करना जरूरी है। वहीं जम्मू-कश्मीर टीम की तरफ से लगाए गए पिच से छेड़छाड़ के आरोपों को बड़ौदा क्रिकेट संघ ने पूरी तरह से नकार दिया है।
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम के विकेटकीपर ने किया संन्यास का ऐलान, बेहतरीन करियर पर लग गया ब्रेक
ICC के बाद BCCI अवॉर्ड में भी जसप्रीत बुमराह की धूम, जीता ये बड़ा सम्मान