Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 02, 2025, 10:25 IST
Unique Multi Color Blouse: रांची के बाजार में एक मल्टी कलर ब्लाउज ने धूम मचा दी है. महिलाओं को ये खूब पसंद आ रहा है. इसकी खासियत और कीमत दोनों महिलाओं के मन की हैं. आप भी जानें खूबियां...
मल्टी कलर ब्लाउज.
हाइलाइट्स
- रांची में मल्टी कलर ब्लाउज की धूम
- 25 रंगों वाला ब्लाउज 100 साड़ियों से मैच करेगा
- यहां मिलेगा ये यूनिक ब्लाउज, जानें कीमत
रांची. झारखंड की राजधानी रांची की मार्केट में शादी सीजन के चलते एक से बढ़कर एक ब्लाउज देखने को मिल रहे हैं. इनमें मल्टी कलर ब्लाउज की खूब डिमांड है. ये ब्लाउज करीब 100 साड़ी से मैच कर जाता है. इस पर कम से कम 25 तरह के कलर का उपयोग किया गया है. इसके अलावा ग्लिटर ब्लाउज है, जो वेलवेट कलर का है. इसमें मिरर वर्क है. इतना ग्लिटर है कि एक नजर में आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी.
यह ब्लाउज आपको देखने को मिलेगी रांची के पंचवटी प्लाजा के स्टोर में. संचालक शारदा बताती हैं कि हमारे पास 300 से ₹800 की रेंज में कई डिजाइनर ब्लाउज मिलेंगे. जैसा साइज चाहेंगे वैसा मिलेगा. खासतौर पर वैसे लोग जो डिजाइनर ब्लाउज पहनना चाहते हैं या फिर ऐन वक्त पर ब्लाउज नहीं मिल रहा है. तो इस तरह का रेडीमेड और डिजाइनर ब्लाउज ले सकते हैं, जो हर साड़ी पर मैच कर जाता है.
संगीत नाइट से लेकर शादी तक के लिए
अगर आप संगीत नाइट के लिए एकदम ग्लिटर ब्लाउज और चमकीला लेना चाहती हैं, तो वह भी यहां उपलब्ध है. स्लीवलेस से लेकर फुल स्लीव तक. वही साइज आप जैसा चाहेंगी वैसी फिटिंग हो जाएगी. ग्लिटर में आपको काफी हैवी मिरर वर्क मिलेगा. इस पर जब लाइट पड़ेगी तो रिफ्लेक्ट होकर काफी खूबसूरत लुक देगी. ऐसा लगेगा मानो अपने बदन में सितारे लपेट लिए हों.
दाम भी ज्यादा नहीं
इसके अलावा, एक मल्टी कलर ब्लाउज है, जिसमें 25 से अधिक कलर का उपयोग किया गया है. ऐसे में आप जैसा भी कलर की साड़ी लीजिए, यह ब्लाउज परफेक्ट बैठेगा. ब्लाउज मैचिंग करने का टेंशन ही खत्म और एकदम रॉयल लुक मिलेगा. क्योंकि यह सिल्क बना हुआ है, जिसमें जरी और कढ़ाई का काम किया गया है. इसकी कीमत महज ₹400 है.
कैसे करें ऑर्डर
वैसे अगर आप यह ब्लाउज लेने का मन बना रही हैं तो आपको आना होगा रांची के पंचवटी प्लाजा में. पंचवटी प्लाजा के सेकंड फ्लोर पर आपको यह स्टोर देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा आप इस नंबर पर 8210800763 पर कॉल करके अधिक जानकारी ले सकती हैं या फिर ऑर्डर भी कर सकती हैं.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
February 02, 2025, 10:25 IST