Last Updated:February 02, 2025, 10:25 IST
फिटकरी का उपयोग आयुर्वेद में तो होता ही है, लोग इसे शेव करने के बाद भी त्वचा पर लगाते हैं. फिटकरी के कुछ वास्तु उपाय करके घर की नकारात्मकता दूर की जा सकती है. बुरी नजर से बचा जा सकता है. जानिए, फिटकरी के कुछ ऐस...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- फिटकरी का उपयोग आयुर्वेद और वास्तु में होता है.
- मुख्य द्वार पर फिटकरी रखने से नकारात्मकता दूर होती है.
- स्टडी टेबल पर फिटकरी रखने से बच्चों का फोकस बढ़ता है.
Vastu Benefits of Alum : फिटकरी का इस्तेमाल अधिकतर लोग आज भी दाढ़ी बनाने के बाद स्किन के कटने-छिलने के बाद लोग करते हैं, ताकि इससे त्वचा जल्दी ठीक हो जाए. फिटकरी का इस्तेमाल आयुर्वेद में भी खूब किया जाता है. कई तरह की बीमारियां ठीक करने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. फिटकरी एंटी-सेप्टिक होता है, इसलिए पहले के समय में जब आफ्टर शेव लोशन या लिक्विड नहीं होता था तो लोग इसे शेविंग करने के बाद अपनी स्किन पर लगाते थे. इसके कई वास्तु उपाय भी हैं, जो आपको कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकते हैं. आपकी जिंदगी बदल सकती है.
फिटकरी के वास्तु उपाय (alum vastu upay)
-मोटिवेशनल स्पीकर, एस्ट्रोलॉजर और वास्तु एक्सपर्ट जय मदान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे फिटकरी के कुछ उपायों के बारे में बता रही हैं. उनका कहना है कि यदि घर में वास्तु दोष है तो इसे सुधारने के लिए आप फिटकरी का एक टुकड़ा ग्लास के बाउल में डालकर अपने घर के मुख्य द्वारा पर रख सकते हैं.
-फिटकरी बुध ग्रह (Mercury Planet) को रिप्रटेंज करता है. ऐसे में यदि आपके बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता तो उनका फोकस बढ़ाने के लिए आप उनके स्टडी टेबल पर भी फिटकरी का एक टुकड़ा रख सकते हैं.
-काम सही से नहीं हो रहा है, हमेशा कोई ना कोई गलती होती रहती है तो इन सभी नेगेटिविटी को सही करने के लिए आप फिटकरी को लाल कपड़े में बांधकर अपने वर्क प्लेस के मुख्य गेट पर लटका दें. आपको कुछ ही दिनों में फायदा नजर आने लगेगा.
-आजकल वर्क और लाइफ में चल रहे स्ट्रेस, चिंता के कारण काफी लोगों को रात में अच्छी और गहरी नींद नहीं आ पाती है. इसके लिए आप अपने तकिए के नीचे एक फिटकरी का टुकड़ा रखकर सोएं.
– यदि आपने कोई नई गाड़ी खरीदी है तो उसमें भी फिटकरी को रख सकते हैं. इस तरह से आप बुरी नजर से बचे रहते हैं. आपको ड्राइव करते समय कोई नुकसान नहीं होगा.
-आजकल लोगों को नजर बहुत लगती है, खासकर छोटे बच्चों को. ऐसे में अपनी, अपने परिवार और घर की नजर उतारने के लिए आप फिटकरी के साथ में थोड़ा सा नमक और राई (Black mustard seeds) लेकर सिर से या अपने घर से 7 बार एंटी-क्लॉक वाइज घुमाकर इसे जला दें. इससे बुरी से बुरी नजर भी उतर जाएगी.
First Published :
February 02, 2025, 10:25 IST