Last Updated:February 09, 2025, 07:19 IST
SA20 Final में बीती रात एमआई केप टाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप पर 76 रन की जीत के साथ खिताब अपने नाम किया।
![काव्या मारन का दिल टूटा, लगातार तीसरा फाइनल नहीं जीत पाई सनराइजर्स काव्या मारन का दिल टूटा, लगातार तीसरा फाइनल नहीं जीत पाई सनराइजर्स](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Heading-11-2025-02-1e3d36c3c83fe5df48c84c26babfb1fa.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
SA20: सनराइजर्स ईस्टर्न केप लगातार तीसरी बार फाइनल जीतने से चूक गई
सनराइजर्स ईस्टर्न केप लगातार तीसरी बार SA20 की चैंपियन बनने से चूक गई। फाइनल में राशिद खान की कप्तानी वाली एमआई केप टाउन ने एडेन मार्कराम की सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराते हुए वांडरर्स का मैदान मार लिया। इस तरह मालकिन काव्या मारन का अपनी टीम सनराइजर्स को लगातार तीसरी बार ताज पहनते देखने का सपना भी टूट गया।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 07:15 IST