Last Updated:January 11, 2025, 19:27 IST
Sarkari Naukri Supreme Court Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी (Govt Jobs) पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया अवसर है. इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
Supreme Court Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के पदों पर भर्तियां निकाली है. जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन 14 जनवरी से कर सकते हैं.
इस भर्ती के जरिए सुप्रीम कोर्ट में कुल 90 पदों को भरा जाएगा. जो कोई भी सुप्रीम कोर्ट में काम करने की इच्छा रखते हैं, तो 7 फरवरी तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
उम्मीदवार को लॉ क्लर्क के पद के लिए आवेदन करने से पहले लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. यह डिग्री भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय से होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास रिसर्च और एनालिटिकल स्किल्स, राइटिंग एबिलिटी और विभिन्न सर्च इंजनों जैसे ई-एससीआर, मनुपात्रा, एससीसी ऑनलाइन, लेक्सिसनेक्सिस, वेस्टलॉ आदि का इस्तेमाल करने का अच्छा नॉलेज होना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने की आयुसीमा
उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 2 फरवरी, 2025 तक 20 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट में अप्लाई करने का शुल्क
सुप्रीम कोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें बैंक शुल्क भी शामिल हो सकता है. शुल्क केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा. शुल्क का भुगतान यूको बैंक द्वारा प्रदान किए गए भुगतान गेटवे के माध्यम से किया जाएगा.
इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे और कोई भी डाक आवेदन नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें…
UGC से बिहार के पहले स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को मिली मान्यता, इन कोर्सेज की होगी पढ़ाई, इन्हें बनाया गया VC
Maharashtra HSC 2025 एडमिट कार्ड mahahsscboard.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें डाउनलोड