Last Updated:January 26, 2025, 11:58 IST
The Delhi File Trailer: विवेक अग्निहोत्री की मच-अवटेड फिल्म 'द दिल्ली फाइल' का आज टीजर आउट हो गया है. इस अपकमिंग फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में नजर आने वाले हैं. विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म के टीजर स...और पढ़ें
नई दिल्ली. विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की कहानी ‘द कश्मीर फाइल्स’ से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ लेकर आ रहे हैं. आज उनकी इस अपकमिंग फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. ‘द दिल्ली फाइल्स’ का दर्शकों को काफी समय से इंतजार था. ऐलान के बाद से ही फिल्म सुर्खियों में छाई हुई थी.
‘द दिल्ली फाइल्स’ में दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में नजर आएंगे. ये फिल्म इतिहास के उन पन्ने को उजागर करती है जिनके बारे में ज्यादा लिखा या बताया नहीं गया है. ‘द दिल्ली फाइल्स’ के टीजर में मिथुन चक्रवर्ती एक बूढ़े आदमी के किरदार में नजर आ रहे हैं जो भारत के संविधान के प्रीऐंबल को दोहराते नजर आ रहा हैं.
मिथुन संविधान के प्रीएंबल को दोहराने के बाद जमीन पर पड़ी एक बोरी पर लेट जाते हैं. इसके साथ ही द दिल्ली फाइल्स का बंगाल कनेक्शन दिखाया जाएगा. मिथुन चक्रवर्ती के इंटेंस लुक ने दर्शकों के दिमाग में काफी सस्पेंस क्रिएट कर दिया है. अब दर्शक इस फिल्म की कहानी जानने के लिए काफी उत्सुक हैं. आज गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म द दिल्ली फाइल्स का टीजर रिलीज हुआ है.
फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ को विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है. इस फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है. यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत की जाएगी. गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म की पहली झलक साझा की गई और स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 के मौके पर फिल्म द दिल्ली फाइल्स थिएटर में रिलीज होगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 26, 2025, 11:58 IST
Teaser: कश्मीर के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ लेकर आ रहे विवेक अग्निहोत्री