Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 03, 2025, 11:40 IST
Ambala Airport News: अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट को NOC मिल चुकी है, और कुछ ही दिनों में यहां से पहली उड़ान शुरू होने वाली है. कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट का उद्घाटन के बाद फ्लाइट स...और पढ़ें
कैबिनेट मंत्री अनिल विज
हाइलाइट्स
- अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट को NOC मिली।
- 10-15 दिनों में पहली उड़ान शुरू होगी।
- जम्मू और अयोध्या के लिए दो फ्लाइट्स शुरू होंगी।
अंबाला. हरियाणा के अंबाला जिले के निवासियों को जल्द ही डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सौगात मिल सकती है. अंबाला कैंट स्थित डोमेस्टिक एयरपोर्ट को NOC मिल चुकी है और सभी औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी हैं. कुछ दिन पहले ही हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एविएशन अधिकारियों के साथ अंबाला कैंट डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था. इस मौके पर सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल से भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अनिल विज की चर्चा हुई थी.
अब बस कुछ ही दिनों में अंबाला के निवासियों को डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सुविधा मिलने जा रही है. लोकल 18 को जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला कैंट का एयरपोर्ट बनकर तैयार है और कुछ कागजी कार्यवाही बाकी है. उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 10 से 15 दिनों में यहां से पहली उड़ान शुरू हो जाएगी.
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने यह भी बताया कि जिस एजेंसी से MOU हुआ है, वे 15 दिनों में दो फ्लाइट्स शुरू करेंगे – एक जम्मू के लिए और एक अयोध्या के लिए. उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं और सर्टिफिकेट अंबाला कैंट को मिल चुके हैं. एविएशन एडवाइजर नरहरी सिंह ने लोकल 18 को बताया कि बैठक में डोमेस्टिक एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने के तकनीकी पहलुओं पर भी विचार किया गया था और जल्द ही इन्हें क्लियर कर लिया जाएगा.
जैसे ही एयरपोर्ट शुरू होने की खबर अंबाला के लोगों को मिली, वे काफी खुश नजर आए. लोगों का कहना है कि पहले एयरपोर्ट दिल्ली और चंडीगढ़ में था, जिससे अर्जेंट काम के लिए उन्हें वहां जाना पड़ता था. अब अंबाला कैंट में एयरपोर्ट बनने से उन्हें बहुत फायदा होगा. इसके अलावा, एयरपोर्ट बनने से आसपास के लोगों को रोजगार भी मिलेगा और इसके लिए वे कैबिनेट मंत्री अनिल विज और सरकार की तारीफ कर रहे हैं.
First Published :
February 03, 2025, 11:40 IST