Last Updated:January 24, 2025, 11:24 IST
Mokama Firing News: मिली जानकारी के अनुसार सोनू-मोनू के पूर्व मुंशी मुकेश सिंह के घर पर शुक्रवार की सुबह कई राउंड फायरिंग हुई है. ऐसे में फायरिंग की एक और घटना से मोकामा में फिर से तनाव बढ़ने लगा है.
पटना. बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की शाम मोकामा नौरंगा गांव में हुई 70-80 राउंड गोलीबारी के बाद आज सुबह फिर फायरिंग की घटना देखने को मिली है. मिली जानकारी के अनुसार सोनू-मोनू के पूर्व मुंशी मुकेश सिंह के घर पर शुक्रवार की सुबह कई राउंड फायरिंग हुई है. ऐसे में फायरिंग की एक और घटना से मोकामा में फिर से तनाव बढ़ने लगा है.
बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले में केंद्र बिंदु में रहे सोनू-मोनू के यहां मुंशी का काम कर रहे मुकेश के यहां फायरिंग की घटना के बाद से गांव वाले फिर से दहशत में आ गए. वहीं घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में खोखा दिख रहा है. हालांकि पुलिस इस मामले में वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है. बता दें, मुकेश सिंह की शिकायत पर अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ सोनू-मोनू को समझाने उनके घर तक पहुंच गए थे.
वहीं इसी बीच मोकामा में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुए फायरिंग मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार मोकामा के नौरंगा गांव में बुधवार शाम पूर्व अनंत सिंह और गैंगस्टर सोनू-मोनू के बीच हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में अनंत सिंह गुट से रौशन नाम का एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 24, 2025, 11:23 IST