Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 08:05 IST
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला 2025 के लिए प्रयागराज में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. श्रद्धालुओं को शहर के बाहर पार्किंग करनी होगी और ई-रिक्शा या सार्वजनिक साधनों से मेला पहुंचना होगा. सभी एं...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- प्रयागराज में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
- एंट्री पॉइंट्स पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है
- श्रद्धालु ई-रिक्शा या सार्वजनिक साधनों से महाकुंभ पहुंच सकते हैं
प्रयागराज. शुक्रवार से प्रयागराज में बाहर से आने वाली गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. गणतंत्र दिवस की छुट्टी के मद्देनजर शनिवार और रविवार को शहर में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान अपनी गाड़ियों से महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को शहर के बाहर ही रोक दिया जाएगा. यातायात प्रभारी ने बताया कि एंट्री पॉइंट पर ही गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है, जहां से वे ई-रिक्शा या अन्य सार्वजनिक साधनों से महाकुंभ मेला पहुंच सकते हैं.
प्रयागराज यातायात प्रभारी अमित ने बताया कि शहर में एंट्री के लिए सभी 6 पॉइंट्स पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि अगर आप जौनपुर की तरफ से प्रयागराज आ रहे हैं तो आपको सहसों से गारापुर होते हुए आना होगा. यहां पर वाहनों की पार्किंग चीनी मिल झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर होगी. इसी तरह वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को कनिहार रेलवे अंडरब्रिज के रास्ते शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में गाड़ी खड़ी करनी होगी.
मिर्जापुर से आने वाले श्रद्धालु देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक तक ही पहुंच सकेंगे. वहीं, रीवा मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम पार्किंग एरिया में पार्क किए जाएंगे. कानपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क किए जाएंगे. कौशाम्बी मार्ग से आने वाले वाहन नेहरू पार्क और एयरफोर्स मैदान में पार्क होंगे. प्रतापगढ़ और लखनऊ की ओर से आने वाले श्रद्धालु बेली कछार और बेला कछार दो तक ही पहुंच सकेंगे. इसके आगे उन्हें सार्वजनिक परिवहन से ही जाना होगा.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 08:05 IST
अपनी गाड़ी से जा रहे है महाकुंभ, तो पढ़ लें ये एडवाइजरी, नहीं पड़ेगा भटकना