Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:January 24, 2025, 11:48 IST
Delhi Chunav Public opinion: दिल्ली चुनाव से पहले तुगलकाबाद की जनता ने ग्राउंड रियलिटी बताई. लोगों का कहना है कि साफ-सफाई का ध्यान इस इलाके में नहीं रखा जाता है.
तुगलकाबाद की जनता गंदगी से है बेहद परेशान
Delhi Chunav Public opinion: तुगलकाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र राजधानी क्षेत्र दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से एक है. तुगलकाबाद अपने किले के लिए बहुत प्रसिद्ध है, जहां पर्यटकों की घूमने के लिए काफी भीड़ लग रहती है. लेकिन आज हम आपको तुगलकाबाद गांव के हालात के बारे में बताएंगे. वहां पर रहने वाली जानते से जानेंगे कि इस इलाके में कौन-कौन -सी परेशानियां हैं.
क्या बोली तुगलकाबाद की जनता?
जब लोकल 18 की टीम तुगलकाबाद लोगों से बात करने के लिए पहुंची तो उस इलाके में रह रही महिला कल्पना ने कहा, ‘इस इलाके में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है, जिस वजह से काफी परेशानियां होती हैं.’ उनके बगल में मौजूद कंचन ने बताया कि यहां पर ऐसे ही चारों तरफ कूड़ा फैला रहता है, जिस वजह से मच्छर आते हैं. बच्चे खेलते हैं तो उन्हें मलेरिया डेंगू जैसी बड़ी बीमारी होने की संभावना रहती है. इस वजह से लोग प्रशासन से बहुत नाराज हैं.
बरसात में हो जाता है हाल बेहाल
इस इलाके में 20 साल से रह रहे अजय सोहन से भी हमने बात की. उन्होंने कहा, ‘यहां की सबसे बड़ी समस्या गंदगी है. कूड़े की गाड़ी आती है, परंतु कचरा नहीं उठाती. ऐसे ही आपको तुगलकाबाद किले के पीछे चारों तरफ कचरा और गोबर फैला दिखाई देगा. इस इलाके में बरसात के समय ऐसी हालत हो जाती है कि लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पाते.’
इसे भी पढ़ें – Public Opinion: ‘पार्टी कोई भी…’, दिल्ली विधानसभा चुनाव में किसकी होगी जीत? जनता ने कही बड़ी बात
काम करने वाली सरकार चाहते हैं लोग
लोगों का कहना है कि इस इलाके में पैरों तक पानी लग जाता है. साथ ही नाला बहता रहता है. उन्होंने यहां की टूटी हुई सड़क के बारे में भी बताया. जहां हमेशा गंदा पानी लगा रहता, जिस वजह से वह आम आदमी पार्टी के नेता से बहुत नाराज हैं. आने वाले इलेक्शन में वो बदलाव के साथ एक अच्छी काम करने वाली सरकार चाहते हैं. लोगों ने और क्या-क्या कहा आप वीडियो में देख सकते हैं.
First Published :
January 24, 2025, 11:46 IST