Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 11:48 IST
भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे अपने भक्ति गीतों का जादू बिखेरने प्रयागराज संगम पहुंचे. लोकल 18 ने इस मौके पर खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि महाकुंभ सदियों से लगता आ रहा है इस वर्ष 144 वर्षों बाद पूर्ण महाकुंभ ...और पढ़ें
भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय
प्रयागराज: पावन संगम तट पर, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम होता है, करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इस पवित्र अवसर पर बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा के बड़े सितारे भी आस्था में लीन नजर आ रहे हैं. भोजपुरी संगीत जगत में अपनी खास पहचान बना चुके सुपरस्टार गायक रितेश पांडे भी संगम पर आकर स्नान किया. लोकल 18 से खास बातचीत में उन्होंने महाकुंभ और सनातन धर्म को लेकर अपनी भावनाएं शेयर कीं.
भक्ति गीतों से लाखों दिलों में श्रद्धा जगाने वाले रितेश पांडे ने कहा, “महाकुंभ सदियों से हमारी परंपरा का हिस्सा रहा है. इस वर्ष 144 वर्षों बाद पूर्ण महाकुंभ का शुभ संयोग बना है, ऐसे में हर श्रद्धालु को मां गंगा में डुबकी अवश्य लगानी चाहिए.”
अद्भुत अनुभव
उन्होंने महाकुंभ की भव्य व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देते हुए कहा, “उनके प्रयासों से यह आयोजन दिव्य और भव्य बन सका है, जिससे हर श्रद्धालु को आध्यात्मिक शांति और अद्भुत अनुभव मिल रहा है.”
सनातन धर्म और संतों की महिमा
महाकुंभ का मेला साधु-संतों और संन्यासियों का प्रमुख केंद्र होता है, जहां लाखों संत कठोर तपस्या करते नजर आते हैं. इस पर बात करते हुए रितेश पांडे ने कहा, “संत सनातन धर्म की धरोहर हैं. उनका त्याग और साधना देखकर यही प्रतीत होता है कि गृहस्थ जीवन में यह संभव नहीं. हमें उनका आदर-सम्मान करना चाहिए और सेवा का अवसर मिले तो पीछे नहीं हटना चाहिए.”
जो संगम नहीं आ सके, वे क्या करें?
उन श्रद्धालुओं के लिए जो प्रयागराज आकर संगम स्नान नहीं कर पा रहे हैं, रितेश पांडे ने लोकल 18 के माध्यम से सुझाव दिया, “यदि आप खुद नहीं आ सकते तो अपने किसी परिचित से संगम का पवित्र जल मंगवाएं और इसे अपने घर के जल में मिलाकर स्नान करें. इससे भी मां गंगा की कृपा प्राप्त होगी.”
एकमात्र ऐसा धर्म है जहां प्रकृति की पूजा की जाती है
उन्होंने सनातन धर्म की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “यह एकमात्र ऐसा धर्म है, जहां प्रकृति की पूजा की जाती है. हम न केवल देवी-देवताओं की, बल्कि जल, वायु, पशु, पौधों और संपूर्ण सृष्टि की आराधना करते हैं.”
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 11:48 IST
भोजपुरी स्टार रितेश पांडे पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ को बताया अद्भुत अनुभव