Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 11:49 IST
Indore News: इंदौर के 10 साल के आदित्य तिवारी ने ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए 4 साल से शहर के ट्रैफिक को संभाला है. वह स्कूल के बाद 4 घंटे ट्रैफिक ड्यूटी पर रहते हैं और हेलमेट पहनने वालों को ग्रीटिंग कार्ड देत...और पढ़ें
आदित्य तिवारी
इंदौर. इंदौर के ट्रैफिक को संभालने के लिए 10 साल का नन्हा ट्रैफिक कांस्टेबल आदित्य तिवारी भी तैनात है. आदित्य का जोश किसी सीमा पर खड़े सिपाही से कम नहीं है. स्कूल के बाद वह 4 घंटे ट्रैफिक संभालने में देता है और यह सिलसिला पिछले 4 साल से चल रहा है. आदित्य का कहना है कि इंदौर का बिगड़ा हुआ यातायात उसका दुश्मन है, जिसे वह सुधारना चाहता है. आइए, लोकल18 के जरिए हम आपकी बात करवाते हैं इंदौर के ट्रैफिक कांस्टेबल आदित्य तिवारी से.
नन्हे ट्रैफिक कांस्टेबल आदित्य ने इस बार एक नया गीत लिखा है. वह कहते हैं कि हमारे दो ही दुश्मन हैं – बिगड़ा हुआ यातायात और प्रदूषण. यातायात सुधारने से प्रदूषण भी कम हो सकता है, इसलिए उन्होंने इंदौर का यातायात सुधारने का जिम्मा लिया है. पिछले 3 साल से वह इंदौर के भंवरकुआ चौराहे पर ट्रैफिक संभाल रहे हैं. अभी महापौर के निर्देशन में पलासिया चौराहे पर 25 दिन का ट्रैफिक सुधारने का चैलेंज है. इसके बाद वह अपने क्षेत्र में लौटेंगे. पढ़ाई की वजह से वह रोजाना 2 से 3 घंटे ड्यूटी करते हैं, वरना 4 घंटे तक रहते हैं. सुबह 8 बजे स्कूल के बाद वह 4 बजे आकर पढ़ाई या ब्रेक लेते हैं और फिर 5 बजे से 8 या 9 बजे तक ड्यूटी पर रहते हैं.
आदित्य ने बताया कि जो लोग हेलमेट पहनकर ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं, उन्हें वह अपने हाथ से बना हुआ ग्रीटिंग कार्ड देते हैं. जो लोग हेलमेट नहीं पहनते, उनसे हेलमेट लगाने की गुजारिश करते हैं.
हमारे दो ही दुश्मन
आदित्य की मां संगीता तिवारी ने बताया कि आदित्य एक सैनिक के रूप में देश के लिए योगदान देना चाहते हैं. वह एक सैनिक की तरह कपड़े पहनते हैं और गाने गाकर ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूकता फैलाते हैं. संगीत के जरिए लोगों को जागरूक करना आसान होता है. उनके गानों में ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश होता है, जिससे लोग प्रभावित हो रहे हैं.
आदित्य की मम्मी कहती हैं कि आदित्य ने खुद को एक अनुशासन में ढाल लिया है. उसमें देश के लिए कुछ करने का जुनून है. आदित्य की बहन भी इंदौर में नशा मुक्ति अभियान चला रही है. इंदौर का यातायात इस कदर बिगड़ा हुआ है कि आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लेकिन कई बार सिग्नल पर लोग आदित्य की बात मान लेते हैं.
Location :
Indore,Madhya Pradesh
First Published :
January 24, 2025, 11:49 IST
इंदौर का नन्हा ट्रैफिक कांस्टेबल, 10 साल की उम्र में सुधार रहा है यातायात