Last Updated:February 08, 2025, 06:18 IST
Seemapuri Seat Chunav Result 2025: विधानसभा चुनाव 2013, 2015 और 2020 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले वीर सिंह धींगान को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी से रिंकू और कांग्रेस से ...और पढ़ें
![अपने 'सिपाही' से भरा मन तो INC के खास को बनाया अपना, BJP का दांव पलट न दे बाजी अपने 'सिपाही' से भरा मन तो INC के खास को बनाया अपना, BJP का दांव पलट न दे बाजी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/63_Seemapuri_PSD_01-2025-02-e188a032048373c3885e9693cca0285d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हाइलाइट्स
- AAP ने सीमापुरी से वीर सिंह धींगान को उम्मीदवार बनाया.
- बीजेपी ने महिला उम्मीदवार रिंकू को मैदान में उतारा.
- सीमापुरी में 2013 से AAP का परचम कायम है.
Seemapuri Seat Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. घड़ी की सुई में आठ बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और उसके कुछ मिनटों के बाद ही रुझान आना शुरू हो जाएंगे. वहीं, सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में जीत का जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा, वह देखना भी बेहद दिलचस्प होगा. क्योंकि इस बार इस विधानसभा क्षेत्र में चुनावी बिसात कुछ इस तरह बिछाई गई थी कि जिसने इलाके के हर मतदाता के मन को कौतूहल से भर दिया था.
दरअसल, इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने दो बार के विधायक राजेंद्र गौतम का टिकट काट दिया है. राजेंद्र गौतम इन इस सीट से लगातार दो बार दो गुने के अंतर से जीत दर्ज की थी. पार्टी ने इस बार इस सीट से राजेंद्र गौतम की जगह वीर सिंह धींगान को अपना उम्मीदवार बनाया है. वीर सिंह धींगान बीते 2013, 2015 और 2020 में कांग्रेस की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. 2013 में वह दूसरे, 2015 और 2020 में तीसरे पायदान पर रहे थे. चुनाव दर चुनाव उनका वोट प्रतिशत भी घटता गया.
इन तमाम बातों को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में वीर सिंह पर अपना दांव खेला है. वहीं बीजेपी ने इस बार इस सीट से महिला उम्मीदवार रिंकू को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों से विधायक रह चुके राजेश लिलौठिया को अपना उम्मीदवार बनाया है. यानी, जिस तरह से इस सीट में टिकटों को बंटवारा हुआ है, उसने इस चुनावीद दंगल को बेहद रोकच बना दिया है. अब देखना यह है इस सीट पर जीत का ऊंच किसी तरह मुंह करके बैठता है.
2013 से कायम है आप का परचम
सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र 2013 से अब तक आम आदमी पार्टी का ही परचम कामय है. 2013 में इस विधानसभा के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह को अपना विधायक चुना था. वहीं, 2015 के चुनाव ने इस विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बदल दिया और राजेंद्र सिंह गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया. राजेंद्र सिंह पार्टी के भरोसे पर खरे उरते और दोगुने के अधिक अंतर से जीत दर्ज की. 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर राजेंद्र सिंह पर अपना भरोसा जताया. इस बार, वोट का प्रतिशत और जीत का प्रतिशत पिछली बार से भी अधिक था.
2020 जीत का अंतर था तीन गुना
2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक राजेंद्र सिंह गौतम पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए चुनावी दंगल में उतारा था. वहीं बीजेपी ने यह सीट एनडीए की गठबंधन साथी लोक जनशक्ति पार्टी को दी थी. एलजेपी ने इस सीट से संत लाल को चुनावी मैदान में उतारा था. कांग्रेस से वीर सिंह डींगरा चुनाव मैदान में थे. इस विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने अपने दोनों प्रतिद्वंदियों को काफी पीछे छोड़ते हुए लगभग एक तरफा जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में आप के राजेंद्र सिंह गौतम को जहां 88392 (करीब 66 प्रतिशत) वोट मिले थे, वहीं एलजेपी के संतलाल को 32138 (करीब 24 फीसदी) और कांग्रेस के वीर सिंह को 7661 वोट मिले थे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 08, 2025, 06:18 IST