Last Updated:January 11, 2025, 22:39 IST
Weather Update: खैरथल तिजारा सहित अलवर जिले में शनिवार से ही बारिश हो रही है. क्षेत्र में हो रही बारिश से सर्दी का असर बढ़ गया. चारों तरफ घने बादल व हल्की बारिश से दिन में भी अंधेरा सा छा गया. इससे पहले दो दिन...और पढ़ें
अलवर. खैरथल तिजारा सहित अलवर जिले में शनिवार से ही बारिश हो रही है. क्षेत्र में हो रही बारिश से सर्दी का असर बढ़ गया. चारों तरफ घने बादल व हल्की बारिश से दिन में भी अंधेरा सा छा गया. इससे पहले दो दिन तक घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर तक आ गई थी.
किसानों को मिलेगा लाभ
सहायक कृषि अधिकारी के अनुसार, खैरथल तिजारा जिले में यह बारिश क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है. सरसों, चना और गेहूं की फसलों को इस बारिश से विशेष लाभ मिलेगा, जिससे सिंचाई की आवश्यकता कम होगी. साथ ही, बारिश के कारण पाले की संभावना कम होने से फसलों को नुकसान से बचाया जा सकेगा.
न्यूनतम तापमान कुछ नीचे जाने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, यह मौसमी गतिविधि मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक जारी रह सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में किसानों को राहत मिली है. असल में पिछले दिनों मावठ होने से फसलों की अच्छी बढ़ोतरी हुई है. उसके बाद भी कड़ाके की सर्दी जारी है. आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान कुछ नीचे जाने की संभावना है.
बारिश से बढ़ा सर्दी का असर
खैरथल तिजारा जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. वहीं दिन में शीतलहर की कंपकंपी भी रहती है. अब शनिवार सुबह मौसम का मिजाज बदला हुआ मिला. कोहरा तो कम हो गया, लेकिन बादल छा गए. सुबह 11 बजे ही बूंदाबांदी आ गई. दोपहर तक तो कई जगहों पर हल्की बारिश हो गई. इसके कारण सर्दी का असर बढ़ गया. वहीं दिन का तापमान कई डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया.