Last Updated:January 24, 2025, 14:41 IST
छोटे बच्चे हों या 10वीं, 12वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट हों, कई बातें इन्हें पढ़ाई से डिस्ट्रैक्ट कर देती हैं. पढ़ने-लिखने वाले बच्चे हर हाल में पढ़ लेते हैं, लेकिन कुछ बच्चे चंचल होते हैं. मोबाइल, टीवी, द...और पढ़ें
10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा फरवरी से शुरू होने वाली हैं. ऐसे में बच्चों के साथ-साथ उनके पेरेंट्स का भी टेशन लेवल काफी बढ़ जाता है. पढ़ने-लिखने वाले बच्चे तो शुरुआत से ही एक टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करते रहते हैं. एग्जाम के समय उन्हें सिर्फ रिविजन करने की जरूरत होती है, लेकिन जो बच्चे सालभर कुछ नहीं पढ़ते, उनके लिए परीक्षा के समय कुछ भी समझ पाना, याद कर पाना काफी मुश्किल भरा होता है. कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें बार-बार पढ़ने के लिए बोलना पड़ता है. उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता. सोशल मीडिया, घूमने-फिरने, दोस्तों से बातें करने में समय अधिक बीतता है. एग्जाम नजदीक आने पर लंबा-चौड़ा सिलेबस याद करने में काफी समय लगता है. आखिर क्या कारण होता है, जिससे कुछ बच्चे पढ़ाई से दूर भागने लगते हैं? उनका मन पढ़ने-लिखने में बिल्कुल नहीं लगता. फोकस नहीं कर पाते. लगातार देर तक बैठ कर पढ़ नहीं पाते? यहां जानें उन 3 मुख्य कारणों को, जिसकी वजह से बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है.
3 कारण जिससे बच्चे का मन पढ़ाई में नहीं लगता
1. वास्तु स्पेशलिस्ट, लाइफ एंड करियर काउंसलर डॉ. योगेश शर्मा के अनुसार, यदि बच्चे के कमरे का वास्तु ठीक नहीं होगा तो उसका पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. जब भी घर के गलत वास्तु जोन या गलत दिशा में बच्चा पढ़ेगा या सोएगा तो बच्चा पढ़ाई से दूर हटता चला जाएगा. ऐसे में बच्चे की पढ़ाई करने के लिए जो बेस्ट दिशा है वो पश्चिम से लेकर दक्षिण पश्चिम दिशा है. इस दिशा में बच्चे का स्टडी टेबल लगाएं, बच्चे का पढ़ाई में मन लगना शुरू हो जाएगा. उसका स्टडी से ध्यान भी नहीं बंटेगा.
2. बच्चे का बुध ग्रह जब राहु या केतु के कंट्रोल में आ जाता है तो उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है. इसके कारण बच्चा भूलने लगता है.
3. बुध जब भी चंद्रमा के कंट्रोल में होगा तो भी बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. ऐसे बच्चे कुछ खास किस्म की एडिक्शन के कारण पढ़ाई से डिस्ट्रैक्ट होने लगते हैं. दूर भागने लगते हैं. ये एडिक्शन मोबाइल चलाना, टीवी देखना, घूमना-फिरना या अन्य किसी तरह की लत हो सकती है.
करें ये 1 उपाय
यदि आपका बच्चा पढ़ता नहीं, पढ़ाई में फोकस नहीं कर पाता, ट्यूशन करने के बावजूद भी अच्छे नंबर नहीं लाता तो आप सिर्फ ये एक उपाय करके देखें. आप एक चांदी का छल्ला लें. उसे सफेद धागे में बांध कर बच्चे के गले में पहना दें. फिर देखें कैसे आपका बच्चा पढ़ने लगेगा, उसका फोकस, ध्यान लगना शुरू हो जाएगा.
First Published :
January 24, 2025, 14:41 IST