Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 21, 2025, 15:45 IST
फरीदाबाद की अरावली पहाड़ियों में स्थित परसोंन मंदिर का पाताल गंगा कुंड धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है. माना जाता है कि यहां पर स्नान करने से शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर होते हैं, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करत...और पढ़ें
परसोंन मंदिर का पाताल गंगा कुंड, चमत्कारी जल.
फरीदाबाद: फरीदाबाद के अरावली की पहाड़ियों में स्थित परसोंन मंदिर प्राचीन धार्मिक और आस्था का केंद्र माना जाता है. इस मंदिर में एक विशेष कुंड स्थित है, जिसे लोग पाताल गंगा और पाराशर गंगा के नाम से जानते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस कुंड का जल दिव्य और चमत्कारी है.
मान्यता है कि इस जल में स्नान करने से सभी प्रकार के चर्म रोग, मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर हो जाती हैं. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि इस कुंड में डुबकी लगाने से जीवन की विपत्तियां दूर होती हैं और शरीर से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.
परसोन कुंड में स्नान करने से दूर हो जाते हैं सभी कष्ट
मंदिर के महंत अमरदास ने Local18 को बताया कि यह स्थान एक तपोस्थली है. इसका धार्मिक महत्व अत्यंत उच्च है. उनके अनुसार परसोंन कुंड में स्नान करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. चाहे कोई वायु दोष हो, भूत- प्रेत बाधा हो या फिर शारीरिक बीमारियां इस कुंड के जल में स्नान करने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाता है.
उन्होंने यह भी बताया कि इस कुंड का जल बारहों महीने उपलब्ध रहता है और इसे गंगाजल के समान पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि यह जल महर्षि पराशर की तपोस्थली से प्रकट हुआ है और तभी से यह कुंड आस्था का केंद्र बना हुआ है.
त्रेता युग से जुड़ा है मंदिर का इतिहास
हालांकि, Local18 इस दावे की पुष्टि नहीं करता है. श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिक मान्यताओं के आधार पर इस कुंड की महिमा बताई जाती है. इस स्थान पर दूर-दूर से लोग अपनी आस्था लेकर आते हैं और यहां स्नान करने के बाद स्वयं को शुद्ध और स्वस्थ महसूस करते हैं. सालों से यह कुंड धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बना हुआ है और इसे एक चमत्कारी स्थान के रूप में देखा जाता है. इस मंदिर का इतिहास त्रेता युग और द्वापर युग से भी जुड़ा हुआ है. श्रद्धालु दूर-दूर से इस मंदिर में दर्शनों के लिए आते हैं.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
January 21, 2025, 15:45 IST