Online प्लेटफॉर्म से प्रोडक्ट मंगाने के बाद अगर आपने पैकिंग वाले बॉक्स को कूड़े या कचरे में फेंक दिया तो आपके साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है। स्कैमर्स आए दिन लोगों के साथ ठगी करने के लिए नए तरीके अपनाते रहते हैं। ऐसा ही एक नया स्कैम इन दिनों चर्चा में है। ऑनलाइन डिलीवरी किए जाने वाले प्रोडक्ट के पार्सल बॉक्स पर आपकी कई निजी जानकारियां मौजूद होती हैं, जिसका फायदा स्कैमर उठा सकते हैं और आपके साथ ठगी कर सकते हैं।
जब भी आप Amazon, Flipkart, Myntra या अन्य किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करते हैं तो वो प्रोडक्ट आपके घर पर डिलीवर किया जाता है। ई-कॉमर्स कंपनियां प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए उसके लिए एक पार्सल बॉक्स तैयार करते हैं, जिस पर आपका नाम, पूरा पता, फोन नंबर, ई-मेल आईडी आदि जैसी निजी जानकारियां दर्ज होती है। अगर, स्कैमर्स के हाथ आपकी ये जानकारियां लग जाए तो वो इसका फायदा उठाकर फ्रॉड कर सकते हैं।
कैसे होता है फ्रॉड?
स्कैमर आपके द्वारा कचरे में फेंके गए पार्सल बॉक्स से आपकी निजी जानकारियां निकालते हैं। इसके बाद आपको वाट्सऐप, ई-मेल या टेक्स्ट मैसेज के जरिए कॉन्टैक्ट करते हैं। अपनी सोशल इंजीनियरिंग स्किल का इस्तेमाल करते हुए आपसे कई और जानकारियां प्राप्त करते हैं या फिर आपको ऑफर, जॉब या अन्य किसी झांसे में फंसाकर फ्रॉड करते हैं। स्कैमर्स के पास आपकी निजी जानकारियों के पहुंचने के बाद आपके साथ फ्रॉड होने की संभावना बढ़ जाती है।
कैसे बचें?
ऑनलाइन प्रोडक्ट मंगाने के बाद उसके पार्सल बॉक्स पर दी गई अपनी निजी जानकारियों को मिटा दें या फिर उस पर लगे लेबल को हटा दें। निजी जानकारियों वाले लेबल को क्रश करने के बाद ही फेंके। ऐसा करने से आपकी निजी जानकारियां स्कैमर्स तक नहीं पहुंचेगी और आप अपने साथ होने वाले फ्रॉड को रोक सकते हैं।
अगर, गलती से आपकी निजी जानकारियां स्कैमर्स तक पहुंच गई हैं, तो आपको संयम से काम लेते हुए किसी भी गिफ्ट, लॉटरी या अन्य झांसे में नहीं फंसना है। अपने नंबर पर आने वाले किसी भी अनजान नंबर से आने वाले कॉल, मैसेज आदि को इग्नोर कर दें। ऐसा करने से आप अपने साथ होने वाले फ्रॉड को रोक सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Free Fire Max ही होगा Free Fire India? गेम के दोबारा लॉन्च होने से पहले मिला बड़ा हिंट