Last Updated:January 24, 2025, 08:08 IST
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कैनबरा में बारिश से प्रभावित दूसरे ट्वेंटी20 मैच में छह रन से जीत दर्ज की और सीरीज में दबदबा जारी रखा. इस जीत के साथ उन्होंने एशेज भी जीत ली. अगला टी20 कल यानी 25 जनवरी को खेला जाएगा.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम (Australia Women’s Team) ने एशेज ट्रॉफी पहले ही जीत ली थी और अब उसने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को कैनबरा में बारिश से प्रभावित दूसरे ट्वेंटी20 मैच में छह रन से जीत दर्ज की और सीरीज में दबदबा जारी रखा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीनों वनडे और पहले दो टी20 जीत लिये हैं. वह 2015 से एशेज पर कब्जा जमाए हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया अब 10-0 अंक की बढ़त पर है और सीरीज बस केवल एक और टी20 और एक टेस्ट मैच बचा है. अगला टी20 कल यानी 25 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं, टेस्ट मैच 30 जनवरी से 3 फरवरी तक खेला जाएगा.
वाइफ आरती से अलग हो रहे वीरेंद्र सहवाग, लेने वाले हैं तलाक? जान लें क्या है सच्चाई
दूसरे टी20 में इंग्लैंड को जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य मिला था. मैच में पांच गेंद ही बची थी और स्कोर चार विकेट पर 168 रन था और अचानक भारी बारिश होने लगी. इसके बाद कोई खेल नहीं हो सका. इंग्लैंड की टीम डकवर्थ-लुईस नियम से आवश्यक स्कोर से छह रन पीछ रहे गई.
मेगन शुट्ट ने महत्वपूर्ण सफलताएं हासिल कीं और इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेरा. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी को खत्म किया. डैनी वायट-हॉज ने 40 गेंदों में 52 रन बनाए थे. मेगन ने फिर सेट सोफिया डंकले को आउट किया. लेकिन नाइट और नैट साइवर-ब्रंट ने 37 गेंदों में 65 रन जोड़कर इंग्लैंड को लगभग मौका दे दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने फिर से फॉर्म हासिल की और जीत गई.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 08:08 IST