Last Updated:January 24, 2025, 09:05 IST
Aurangabad News: शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में औरंगाबाद में एक अनोखे रथ की काफी ज्यादा डिमांड है. इस रथ में में 7 सीट की व्यवस्था की गई है, जिसमें दो सीट ऊपर उसके नीचे बैठने की 3 सीट और ड्राइवर ...और पढ़ें
शाही रथ
औरंगाबाद:- शादियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में औरंगाबाद जिले में लग्न शुरू होते ही शाही बाहुबली रथ की डिमांड सबसे अधिक बढ़ गई है. शादी विवाह में इस तरह के रथ के साथ द्वार लगाना शानो-शौकत समझा जाता है, जिसके लिए अब लोग मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं. वहीं जिले के कुटुंबा के अभिषेक बाहुबली रथ के मालिक बताते हैं, कि लोग एक दिन द्वारपूजा के लिए 20 हजार रुपए तक देने को तैयार है.
रथ का एक दिन का किराया है 20 हजार
बाहुबली रथ के मालिक अभिषेक कुशवाहा बताते हैं, कि उनका यह खानदानी व्यवसाय है. पहले उनके दादा के द्वारा घोड़ों के साथ टमटम का रथ बनाकर शादी विवाह में चलाया जाता था. समय के साथ अब रथ में भी नई- नई सुविधाएं आने लगीं. जानवरों की जगह अब गाड़ियों से ही रथ को जोड़कर तैयार किया जाने लगा. इसके लिए कोलकाता के कारीगरों को बुलाकर यहां रथ को बनाया जाता है.
बाहुबली रथ बनाने में आया 5 लाख रुपए का खर्च
अभिषेक कुशवाहा ने आगे बताया, कि उनके पास 4 रथ हैं. वहीं एक लग्न में एक दिन के लिए 20 हजार रुपए तक की बुकिंग होती है. अगर भाड़ा दूर का है, तो इस हिसाब से पैसा लगता है. आगे वे बताते हैं, कि इसे बनाने में करीब 5- 7 लाख रुपए का खर्च आता है. इसमें सेकेंड हैंड पिकअप या वैगनआर गाड़ी का ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है.
एक सीज़न में 5 लाख रुपए की होती है कमाई
दुकानदार ने बताया, कि इस सीजन में इसकी काफी डिमांड है. यहां से गाड़ी रांची, डाल्टनगंज, पटना, अंबिकापुर छत्तीसगढ़ तक जाती है. इस गाड़ी में 7 सीट की व्यवस्था की गई है, जिसमें दो सीट ऊपर उसके नीचे बैठने की 3 सीट और ड्राइवर के साथ में 2 सीट हैं. वे आगे बताते हैं, कि एक सीजन के लग्न से 4-5 लाख रुपए की आमदनी होती है.
Location :
Aurangabad,Bihar
First Published :
January 24, 2025, 09:05 IST